देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 लाख 45 हजार 384 नए केस, 794 और मौतें, आरएसएस प्रमुख भी संक्रमित

Corona Recovery Rate

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या दस लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 67,023 सक्रिय मामले बढ़कर 10,46,631 पहुंच गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,45,384 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 32 लाख पांच हजार 926 हो गयी है। वहीं इस दौरान 77,567 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,90,859 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 67,023 बढ़कर 10,46,631 हो गये हैं।

इसी अवधि में 794 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 90.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.93 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13,301 बढ़कर 5,36,063 हो गई है। इस दौरान राज्य में 45,391 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2695148 पहुंच गई है जबकि 301 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57329 हो गया है।

इस सप्ताह के आंकड़े
  • शनिवार: 1.45 लाख केस
  • शुक्रवार: 1.31 लाख केस
  • गुरुवार: 1.26 लाख केस
  • बुधवार: 1.15 लाख केस
  • मंगलवार: 96 हजार केस
  • सोमवार: 1.03 लाख केस

डॉक्टर भी आ रहे चपेट में

दूसरी बड़ी चिंता ये है कि अब कोरोना की चपेट में डॉक्टर भी तेजी से आ रहे हैं। लखनऊ के केजीएम यूनिवर्सिटी में दर्जनों डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद अब सर गंगाराम अस्पताल में भी 37 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है।

डॉ. भागवत कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत कोरोना वायरस (कोविड-19) से ग्रसित हो गए है। इस बात की जानकारी संघ ने ट्वीट कर दी। संघ ने ट्वीट कर कहा, ‘मौजूदा समय में उनमें (श्री भागवत) कुछ हल्के लक्षण दिख रहे हैं और एहतियाती उपाय के तौर पर तथा नियमित परीक्षण करने के लिए उन्हें नागपुर किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ सत्तर वर्षी श्री भागवत ने सात मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।