अमेरिका में कोविड से 5.43 लाख से अधिक लोगों की मौत

Coronavirus

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.99 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,43,798 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,99,20,024 हो गयी है।

अमेरिका का कैलिफोर्निया,न्यूयाॅर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,748 लोगों की मौत हो चुकी है। वही न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,462 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 47,527 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,823 लोगों की जान गई है। न्यूजर्सी में 24,242 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। जार्जिया में कोरोना से 18,588 लोगों की मौत हुई है। मिशीगन में 16,932 तथा मैसाचुसेट्स में 16,915 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

अमेरिका के पास मई के आखिर तक कोविड वैक्सीन की 60 करोड़ खुराक होगी- बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि देश में मई के आखिर तक कोविड वैक्सीन की 60 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी। बाइडेन ने मंगलवार शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ मई के आखिर तक हमारे पास लगभग हर अमेरिकी के लिए पर्याप्त 60 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी।” उल्लेखनीय है कि अमेरिका विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

इराक में संक्रमितों की संख्या आठ लाख के पार

खाड़ी देश इराक में कोरोना वायरस(कोविड-19) महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि बीते दिन 4,494 नए मामलों की पुष्टि होने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 803,041 पहुंच गई है। जबकि सात लाख 23 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से अब तक स्वस्थ हो चुके है।मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 30 और कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,066 पहुंच गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।