बेटी के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की आस में दर-दर भटक रहा बुजुर्ग पिता

crime

हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज।
एक ही घर में बयाही दो बहनों में से एक की दहेज के लिए हत्या करने व दूसरी को घर से बेदखल करने के मामले में अपनी बेटियों के ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लेकर एक बुजुर्ग पिता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। लेकिन उसे न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है। मानसा सिंह (70) पुत्र कपूर सिंह जटसिख निवासी गांव धोलीपाल पीएस सदर ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व उसने अपनी दो बेटियों में बड़ी कर्मजीत कौर की शादी प्रदीप सिंह व छोटी बेटी सिमरनजीत की शादी खुशदीप सिंह निवासी वार्ड नम्बर तीस रूपनगर हनुमानगढ़ टाउन के साथ करवाई थी।

शादी में हैसियत अनुसार स्त्रीधन दिया। शादी के बाद से ही उसकी दोनों बेटियों को ससुराल पक्ष के लोगों ने दो लाख रुपए दहेज में लाने की बात को लेकर तंग-परेशान करना शुरू कर दिया। समझाने के कुछ दिन बाद तो उसकी दोनों बेटियों को तंग-परेशान नहीं किया। लेकिन फिर से उसके दामाद प्रदीप सिंह, चाचा ससुर राजू, सास सुखविन्द्र कौर, मासी सास रानी व नाना ससुर दर्शन ने मिलकर उसकी पुत्रियों को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दिसम्बर 2017 में उसकी छोटी पुत्री सिमरनजीत का पति खुशदीप सिंह काम करने के लिए मलेशिया चला गया। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों का सिमरजीत व कर्मजीत कौर पर अत्याचार करने का सिलसिला और तेज हो गया। खुशदीप सिंह के विदेश जाने के करीब एक साल बाद सिमरनजीत कौर को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से बाहर निकाल दिया। तब से सिमरनजीत कौर अपने पीहर धोलीपाल में रह रही है। बड़ी बेटी कर्मजीत कौर के ढाई साल की बेटी है जो वर्तमान में उसके पति प्रदीप सिंह के पास रह रही है।

मानसासिंह के अनुसार कुछ दिन पहले अपनी बेटी सिमरनजीत कौर को साथ लेकर उसके ससुराल गया तथा सिमरजीत कौर के पति के हिस्से में आने वाली कृषि भूमि की मांग की तो प्रदीप सिंह, सुखविन्द्र कौर, राजू, वीरपाल कौर ने खुशदीप सिंह के हिस्से में आने वाली कृषि भूमि देने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर वे वहां से नहीं गये तो उनका भी हाल कर्मजीत कौर की तरह होगा। यह कहते हुए उन्हें धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। सिमरनजीत कौर का स्त्रीधन व आठ तोला सोना भी हड़प लिया। मानसा सिंह के अनुसार उसने इस संबंध में गत दिनों महिला थाना प्रभारी के नाम प्रार्थना पत्र सौंपकर उसकी बेटियों के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कर्मजीत कौर की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई करने व कर्मजीत कौर की पुत्री को उसके दामाद प्रदीप सिंह के कब्जे से दिलवाने की मांग की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।