संकट: देश में फिर से क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले, 40 हजार से ज्यादा आए नए केस

cases of corona increasing sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। देश में कोरोना संकट लगातार जारी है। बीते हफ्ते में लगभग हर दिन कोरोना के नए केस 40 हजार के पार आ रहे हैं और सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में भी कोरोना वायरस के 40 हजार 134 नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं देश में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी है, जो कि सरकार के सामने चिंता का विषय बनी हुई है। इस दौरान 36 हजार 946 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 718 सक्रिय मामले हैं। यह आंकड़ा कुछ समय पहले 4 लाख से नीचे चला गया था। इस दौरान 422 लोगों ने इस बीमारी से जान भी गंवा दी है। अब तक देश में 4 लाख 24 हजार 773 लोगों की मौत हो चुकी है।

हरियाणा में कोरोना के 29 नए मामले, 3 मौत

हरियाणा में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट के चलते राज्य में आज ऐसे 29 नए मामले आए जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 769942 गई है। इनमें 470510 पुरूष, 299415 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 759589 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 715 हैं। राज्य में तीन और कोरोना मरीज के दम तोड़ देने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 9638 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 7.08 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.66 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब राहत की स्थिति है। कई जिलों में कोरोना के मामले अब नगण्य हैं। लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है विशेषकर ब्लैक फंगस के मामले चिंता का विषय हैं हालांकि इनमें भी अब गिरावट आ रही है। गुरूग्राम नौ, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, पंचकूला, अम्बाला और सिरसा में एक-एक, रोहतक दो, यमुनानगर चार, भिवानी एक, कुरूक्षेत्र दो, फतेहाबाद चार और पलवल में कोरोना का आज एक नया मामला आया। हिसार, करनाल, महेंद्रगढ़, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, कैथल, चरखी दादरी और नूंह जिलों में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 85 नये मामले, 83 स्वस्थ हुए

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 85 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 83 लोग स्वस्थ हुये।

राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 58 मामलों की पुष्टि हुई जबकि रविवार को 85 नए मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण से आज एक और मरीजों ने दम तोड़ दिया। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 582 हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 85 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,350 हो गयी तथा एक और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25,054 हो गयी। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर बढकर 0.12 फीसदी हो गयी और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। राजधानी में संक्रमण दर बढ़ना परेशानी को सबब बन सकता है। दिल्ली में इस दौरान कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से 83 और मरीज के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,10,714 हो गयी है।

दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 172

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,447 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 50,319 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 22,128 है। राजधानी में अभी तक वैक्सीन की कुल एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की लग चुकी है। पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 83,049 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 20,179 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 62,870 रही। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 172 है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।