सुरक्षा परिष्द की अध्यक्षता भारत को मिलना, पाकिस्तान के लिए टेंशन?

security council sachkahoon

वाशिंगटन (एजेंसी)। जैसा कि आपको पता है कि भारत सुरक्षा परिष्द की अध्यक्षता की बागडोर कल से संभाल ली है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि ‘भारत अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा हमेशा संयम का स्वर, संवाद का पक्षधर और अंतरराष्ट्रीय कानून का हिमायती रहेगा। वहीं भारत की बागडोर से पाकिस्तान के लिए टेंशन शुरू हो गई है। यूएनएससी के पाँच स्थायी सदस्यों में से चीन हमेशा से उसके साथ रहा है। लेकिन अगस्त महीने में सुरक्षा परिषद की किसी भी बैठक में अध्यक्ष होने के नाते भारत की भी अहम भूमिका होगी।

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा है कि भारत के पास अध्यक्षता होने का मतलब है कि पाकिस्तान कश्मीर पर सुरक्षा परिषद में बैठक बुलाने में सक्षम नहीं होगा। भारत को यूएनएससी की अध्यक्षता मिलने पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया भी दी है। आपको बता दें कि भारत अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दो साल के लिए अस्थायी सदस्य है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाँच स्थायी सदस्य हैं- अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस। स्थायी सदस्यों को वीटो पावर मिला हुआ है।

रूस ने भारत को दी बधाई

भारत ने अगस्त माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली। फ्रांस और रूस ने इस मौके पर भारत को बधाई दी है। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनएल लेनिन ने कहा, ‘हर्ष की बात है कि भारत आज फ्रांस के स्थान पर यूएनएससी की अध्यक्षता ग्रहण कर रहा है। हम भारत के साथ समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद का मुकाबला करने जैसे रणनीतिक मुद्दों पर काम करने तथा कई मौजूदा संकटों का सामना करने के लिए एक नियम-आधारित, बहुपक्षीय प्रणाली को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भारत से यूएनएससी अध्यक्ष के तौर पर निष्पक्ष रूप से काम की उम्मीद : पाक

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने उम्मीद जताई है कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अध्यक्ष के तौर पर अपने महीने भर के कार्यकाल के दौरान निष्पक्ष रूप से काम करेगा। विदेश विभाग के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने शनिवार को अंग्रेजी दैनिक डॉन के एक सवाल का जवाब में कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारत सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के संचालन को नियंत्रित करने वाले प्रासंगिक नियमों और मानदंडों का पालन करेगा।

पूरे अगस्त महीने तक शक्तिशाली 15-राष्ट्रों की निकाय की करेगा भारत अध्यक्षता

गौरतलब है कि वर्तमान में दो साल के कार्यकाल के लिए यूएनएससी का अस्थायी सदस्य भारत रविवार से पूरे अगस्त महीने तक शक्तिशाली 15-राष्ट्रों की निकाय की अध्यक्षता करेगा। उल्लेखनीय है कि यूएनएससी की अध्यक्षता सदस्य राज्यों के नामों के अंग्रेजी वणार्नुक्रम के अनुसार मासिक आधार पर होती है। एक जनवरी 2021 को यूएनएससी में प्रवेश करने वाले भारत को 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त होने वाले अपने कार्यकाल के दौरान दो बार अध्यक्ष पद मिलेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।