सीआरपीएफ असिस्टेंट कमाडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खरावड़ बाईपास के पास की घटना

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। गाँव खरावड़ बाईपास के समीप सड़क किनारे (Rohtak News) सीआरपीएफ में तैनात अस्टिेंट कमाडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल के पास क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिससे आंशका जताई जा रही है कि अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से यह हादसा हुआ है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:– प्रात: काल 3 को निगल गया काल, दो ट्रेलरों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में 3 जिंदा जले

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह (Rohtak News) राहगीरों ने खरावड़ बाईपास के पास सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितयों में एक युवक का शव पड़ा देखा। राहगीरों ने इसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर शव की पहचान भिवानी के गांव कोंट निवासी कृष्ण के रूप में हुई, जोकि सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमाडेंट के पद पर तैनात है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।

परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था और शाम को वह मोटरसाइकिल लेकर वापिस ड्यूटी के लिए निकला था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।