डबवाली सीआईए इंचार्ज अजय दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Arrested
सांकेतिक फोटो

फरीदाबाद विजिलेंस ने शहर की एडिशनल अनाज मंडी में की रेड

सिरसा। डबवाली सीआईए इंचार्ज को फरीदाबाद से आई विजिलेंस टीम ने शहर के एडिशनल अनाज मंडी में रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित सब इंस्पेक्टर अजय को विजिलेंस टीम ने दो लाख की रिश्वत लेते पकड़ा है। विजिलेंस टीम डीएसपी कैलाश चंद्र की अगुवाई में सिरसा आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अफीम तस्करी के मामले में आरोपित बल्ला निवासी जंड वाला हाल निवासी हुड्डा कॉलोनी के बेटे सुखा ने डीजी विजिलेंस को शिकायत दी थी। आरोप है कि आरोपित बल्ला के बेटे सुखा ने सीआइए प्रभारी को पहले भी एक लाख रुपये दिए थे। सीआइए प्रभारी ने आरोपित बल्ला को शह देने के आरोप में परिवार के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी थी। आरोपित बल्ला अफीम तस्करी के आरोप में जेल में सजा काट रहा है।

एडिशनल मंडी में दुकान पर दी दबिश

विजिलेंस टीम ने सिरसा में एडिशनल मंडी में सेखों सेल्स कमीशन एजेंट नामक दुकान पर दबिश देकर आरोपित सीआइए प्रभारी को काबू किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार गुरदेव सिंह की अगुवाई में विजिलेंस टीम ने रेड की। जांच में सामने आया है कि आरोपित ने कार के नंबर के साथ भी छेड़छाड़ की।

यह था मामला

शिकायतकर्ता सुखा ने बताया कि उसका पिता बलदेव सिंह उर्फ बल्ला पैरोल पर आया हुआ था। लेकिन बाद में करोना व हार्ट में तकलीफ होने के कारण वह वापस जेल नहीं गया। इसी कारण वह जेल से गैरहाजिर चल रहा था। इसके बाद 15 जून को सीआइए प्रभारी अजय कुमार उनके घर आया। सीआइए प्रभारी ने उनसे तीन लाख रुपये की डिमांड की। उसके बाद एक लाख रुपये उसे मौके पर ही दे दिए। बाद में इस मामले में उसने डीजी विजिलेंस को शिकायत दी।

कॉल रिकॉर्डिंग के बाद बिछाया जाल

डीजी विजिलेंस के निर्देश पर फरीदाबाद विजिलेंस आइजी पीके अग्रवाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित की मोबाइल कॉल की रिकॉर्डिंग करवाई। सोमवार का दिन बाकी रकम देने के लिए निर्धारित किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सीआइए डबवाली प्रभारी अजय कुमार को रंगे हाथों काबू कर लिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।