Haryana: Dasara के त्यौहार विधवा संतोष देवी के लिए लेकर आया खुशियों की सौगात

Haryana
Haryana: Dasara के त्यौहार विधवा संतोष देवी के लिए लेकर आया खुशियों की सौगात

सचकहूँ/ कुलदीप नैन धमतान साहिब। Dasara 2023: डेरा सच्चा सौदा सरसा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के नेतृत्व में मानवता भलाई के हित में 159 भलाई कार्य कर आए दिन नए आयाम स्थापित कर रही है। इन्ही कार्यो में से एक है आशियाना मुहिम के तहत गरीब जरूरतमंदो को मकान बनाकर देना। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक् धमतान साहिब की साध संगत ने दशहरे वाले दिन गाँव फुलिया कला में एक 50 वर्षीय गरीब जरूरतमंद विधवा संतोष देवी को मात्र 10 घण्टे में नया मकान बनाकर उसे खुशियो की सौगात दी। Haryana

डेरा श्रद्धालुओ द्वारा किये गए इस नेक कार्य की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। इस मानवता भलाई कार्य की गांव के पंचायत सदस्यों ने भी भरपूर सराहना की। आपको बता दे कि पिछले दिनों सच कहूँ ने भी इस विधवा महिला की दयनीय स्थिति को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। डेरा प्रेमिओ ने इस पर संज्ञान लेते हुए अब पूरा मकान बनाकर दिया है।

Dengue Diet: डेंगू में प्लेटलेट्स कम हो गए हैं तो फॉलो करें ये डाइट?

Haryana
Haryana: Dasara के त्यौहार विधवा संतोष देवी के लिए लेकर आया खुशियों की सौगात

गौरतलब है कि संतोष देवी के पति की 2 साल पहले आकस्मिक मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद वह अपने 5 बेटे बेटियो के साथ जर्जर हालत में बने मकान में रह रही थी। दिहाड़ी मजदूरी करके अपने बच्चो का पालन पोषण करने वाले संतोष के लिए गिरने की हालत में पहुंच चुके इस मकान को बना पाना सँभव नही था तो ऐसे में उसने डेरा सच्चा सौदा से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद डेरा श्रद्धालुओ द्वारा ये मकान बनाया गया है।

85 मेम्बर बजीर इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, सुनील इन्सां, सतीश इन्सां, राजा इन्सां ने बताया कि पिछले दिनों पक्का मकान बनाने को लेकर एक एप्पलीकेशन बहन संतोष देवी गाँव फुलिया कला की तरफ से डेरा सच्चा सौदा में दी गयी थी। जिम्मेवारो द्वारा घर व मकान की खस्ता हालत को देखते हुए ब्लॉक जिम्मेवारो ने बहन संतोष देवी को 2 कमरे, रसोई, बरामदा, बाथरूम सहित पूरा नया मकान बनाकर देने का फैसला किया। जिसे आज साध संगत के सहयोग से पूरा किया गया।

ब्लॉक प्रेमी सेवक शेर सिंह इन्सां, धर्मपाल इन्सां, रमेश इन्सां का कहना है कि उन्हें यह भलाई कार्यों की शिक्षा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है। उनकी बदौलत ही आज ब्लॉक की साध-संगत बढ़-चढ़कर भलाई कार्य कर रही है। इस अवसर पर मकान बनाने की सेवा में शाह सतनाम जी ग्रीन S वेलफेयर फ़ोर्स विंग के सदस्यों सहित सैकड़ो सेवादार भाई बहन उपस्थित रहे।

डेरा सच्चा सौदा का कोई सानी नही

सरपंच प्रतिनिधि मदान सिंह ने साध-संगत के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि धन्य है डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत, जो खुद खर्च कर गरीब बेसहारा परिवारों की मदद करते हैं। आज के कलयुगी समय में सब स्वार्थी लोग हैं, दूसरों को तो छोड़िए अपने भी मदद के लिए तैयार नहीं होते। लेकिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत बिना स्वार्थ व भेदभाव के गरीबों व जरूरतमंदों की मदद कर रही है।

पूज्य गुरु जी तहदिल से शुक्रिया

पक्का मकान मिलने के बाद संतोष देवी ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु डा. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से इतना नेक कार्य करने वाले सेवादारों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि धन्य है पूज्य गुरुजी जिनकी बदौलत हमे ये आशियाना नसीब हुआ और सभी सेवादारों का शुक्रिया जिन्होंने सारा दिन काम करके उनका घर तैयार करवाया है। वे इसे कभी भूल नहीं पाएंगे