यूबीआई में दिन दिहाड़े डकैती

Robbery sachkahoon

स्टॉफ व ग्राहकों को बंधक बनाकर 15 लाख लूट ले गए बदमाश

सच कहूँ/संदीप सिंहमार, हिसार। हाल ही में रोहतक में हुई दो करोड़ 62 लाख की लूट का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि हिसार में राजगढ़ रोड पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में दिनदिहाड़े पिस्तौल के बल पर 5 बदमाशों ने डकैती (Robbery) की। बदमाशों ने एक साथ बैंक में घुसते ही सबसे पहले बैंक में तैनात सुरक्षा कर्मी पर हमला कर उसकी पिस्तौल छीनी। उसके बाद सभी स्टॉफ सदस्यों व ग्राहकों को बंधक बनाकर एक-एक कर सभी से करीब 15 लाख रुपए की नगदी लूट कर राजगढ़ की तरफ फरार हो गए।

दिनदिहाड़े बैंक में डकैती की सूचना मिलने के बाद एसएचओ कप्तान सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे। वहीं हिसार के पुलिस अधीक्षक व आईजी ने भी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर जांच का जिम्मा संभाला। सोमवार दोपहर को जिस यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की घटना हुई है वह राजगढ़ रोड पर स्थित छाजू राम लॉ कॉलेज के प्रांगण में स्थित है। बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अंकुश ने बताया कि करीब 12:30 बजे 5 युवक अपना मुंह ढक कर व हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बैंक परिसर में घुसे।

इस दौरान उन्होंने पहले बैंक के सुरक्षा कर्मी से पिस्तौल छीनी व उसके बाद स्टॉफ सदस्यों के साथ भी हाथापाई की। लुटेरों ने असिस्टेंट मैनेजर निधि व नरेंद्र से भी हाथापाई कर चुप रहने को कहा। इतना ही नहीं बैंक परिसर में मौजूद 10 ग्राहकों को भी बंधक बनाकर राशि छीन ली। डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने शातिराना अंदाज में सभी बदमाश सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर राजगढ़ की ओर फरार होने में कामयाब हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद हिसार पुलिस ने हिसार से जुड़ने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर शख्ती बरतने का काम किया, लेकिन अभी तक कोई भी लुटेरा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। हिसार पुलिस डकैती (Robbery) की इस वारदात को रोहतक की वारदात के साथ भी जोड़कर देख रही है। फिलहाल हिसार से जुड़ने वाले विशेषकर राजस्थान बॉर्डर पर तलाशी अभियान जारी है। पुलिस बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।