विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित साईकिल रैली को डीसी ने दिखाई झंडी

World Environment Day

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। डीसी सुशील सारवान ने रविवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित साईकल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया।
उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी प्रदूषण रोकने का संकल्प लें ताकि इस शहर को सांस लेने के लायक बनाया जा सके। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।

खासकर फलों के पौधे लगाएं। स्कूलों में इस तरह की मुहिम चलाई गई है।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे फिट इंडिया अभियान का हिस्सा बनें, अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखे और ज्यादा से ज्यादा साईकिल चलाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी शीघ्र ही सभी अधिकारियों से बात कर सप्ताह में एक दिन कार फ्री डे मनाने की मुहिम को आगे बढ़ाएगा। सभी को इस मुहिम का हिस्सा बना कर इसे आगे बढाया जाएगा।

डीसी सुशील सारवान में कहा कि आने वाली पीढी को ज्यादा से ज्यादा शुद्ध हवा देने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इसके लिए सरकारी व निजी स्कूलों के साथ साथ वहां के नजदीक स्थानों में पौधारोपण करवाया जाएगा। इस मौके पर एडीसी वीना हूड्डा, सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित शर्मा, एसडीएम वीरेंद्र ढुल, सीटीएम राजेश सोनी, डीएफओ विजय लक्ष्मी और विभिन्न अधिकारी व समाजसेवियों के अलावा एक्सिस बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।