खेत में तूड़ी के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद

Bathinda News
मामले की जांच करते पुलिसकर्मी।

पुलिस ने कत्ल की जताई आशंका, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान

  • पहचान के लिए पुलिस ने तस्वीरों को अलग-अलग थानों में भेजा

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। बठिंडा (Bathinda) में नन्हीं छांव चौक के पास खेत में तूड़ी के कमरे में करीब 43 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति के शरीर पर चोटों के निशान हैं। व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी व डीएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। जिसने घटना की जानकारी लेने के बाद व्यक्ति की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

घटना सुबह 10 बजे के करीब की है। खेत मालिक जब अपने खेत पर पहुंचा तो उसने तूड़ी के कमरे में एक व्यक्ति की लाश पड़ी देखी। जिसके बाद खेत मालिक ने लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही केनाल थाना, सदर थाना, थर्मल थाना, कोतवाली के अलावा एसपी सिटी नरेंद्र सिंह, डीएसपी सिटी 2 गुरप्रीत सिंह, डीएसपी सिटी वन विश्वजीत सिंह के अलावा एसपीडी अजय गांधी और सीआईए वन और टू के इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के साथ ही लाश को चेक किया। इस दौरान व्यक्ति के मुंह और शरीर पर चोटों के निशान मिले। पुलिस ने लाश की जांच करने के बाद पोस्टमार्टम करवाने के लिए डेडबॉडी को सरकारी अस्पताल में सहारा जनसेवा की मदद से पहुंचा दिया है। डीएसपी सिटी वन विश्वजीत सिंह का कहना है कि लाश तीन-चार दिन पुरानी लगती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। वहीं, मृतक की तस्वीरों को शिनाख्त के लिए अलग-अलग थानों में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:– विदेश जाने के लिए युवती ने शादी कर ठगा