अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 लाख के पार

Corona in America

वाशिंगटन (एजेंसी)। दुनिया भर में कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट के बीच अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह साढ़े छह बजे तक कोरोना से 7,00,258 लोगों की मौत हो चुकी है और 4.36 करोड़ से अधिक अब तक संक्रमित हुए हैं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार 1918 से 1919 तक अमेरिका में स्पेनिश फ्लू महामारी ने लगभग 675,000 लोगों की जान ली थी। वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोधकतार्ओं का अनुमान है कि आगामी सर्दियों के दौरान कोरोना से एक लाख और अमेरिकी मारे जायेंगे।

मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की बूस्टर डोज पर 14-15 अक्टूबर को अंतिम निर्णय लेगा अमेरिका

अमेरिका की खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) सलाहकार समिति मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन कोरोना वायरस टीकों की बूस्टर डोज के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने पर 14-15 अक्टूबर को निर्णय लेगी। एफडीए ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘सलाहकार समिति (वैक्सीन और संबंधित जैविक उत्पाद सलाहकार समिति) मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के उपयोग पर चर्चा करने के लिए 14 और 15 अक्टूबर को बैठक करेगी। दोनों टीके वर्तमान में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में कोरोना की रोकथाम के लिए आपातकालीन उपयोग हेतु अधिकृत हैं।

क्या है मामला

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सलाहकार समिति प्रारंभिक टीकाकरण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टीके की तुलना में एक अलग टीके के बूस्टर शॉट्स के उपयोग पर उपलब्ध आंकड़ों पर भी चर्चा करेगी। एफडीए ने 26 अक्टूबर को भी सलाहकार समिति की एक बैठक भी निर्धारित की है, जिसमें पांच से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में फाइजर कोरोना वायरस वैक्सीन के उपयोग पर चर्चा की जाएगी। एफडीए ने अमेरिका में उपयोग के लिए अब तक केवल फाइजर कोरोना वायरस वैक्सीन बूस्टर को मंजूरी दी है। अन्य दो निमार्ताओं, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन ने मूल्यांकन के लिए अपने आंकड़े एफडीए को सौंप दिये हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।