दिल्ली सरकार ने एक जनवरी 2023 तक पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक

Hanumangarh News
स्थाई पटाखा लाइसेंसधारियों की दुकान एवं गोदाम के निरीक्षण के लिए समिति गठित

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर एक जनवरी 2023 तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस बार पटाखों की आॅनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक रहेगी। दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। राय ने कहा, ‘दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। इस बार दिल्ली में पटाखों की आॅनलाइन बिक्री एवं डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें – केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों को शानदार बनाने के लिए मोदी को लिखा पत्र

यह प्रतिबंध एक जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति(पीडीसीसी) और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना बनाई जाएगी। राय ने कहा कि सर्दियों के दौरान प्रदूषण के खतरे को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के कई विभागों ने एक कार्य योजना पर बैठक की और 15 बिंदुओं पर चर्चा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।