गुरुग्राम में नए निवेश के लिए प्रवेश द्वार बनेगा ‘दिल्ली-वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस-वे’

Delhi-Vadodara-Mumbai Expressway

बेहतर कनेक्टिविटी व मजबूत सड़क नेटवर्क से रखी जा रही है गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की नींव

  • मेट्रो विस्तार से घटेगी पश्चिमी दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी

गुरुग्राम(सच कहूँ/संजय मेहरा)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि किसी भी क्षेत्र की आर्थिक विकास की गति को बनाए रखने में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्वपूर्ण रोल होता है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा गुरुग्राम में मेट्रो नेटवर्क में 37 किलोमीटर लंबाई की लाईन जोड़ते हुए इसका विस्तार करने की योजना पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।

इसमें से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से ओल्ड गुरुग्राम होते हुए साईबर सिटी तक लगभग 28.5 किलोमीटर लंबाई की मेट्रो लाईन बिछाने की परियोजना भारत सरकार के विचाराधीन है, जोकि स्वीकृति के अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि बेहतर सड़के किसी भी प्रदेश की उन्नति का प्रमुख माध्यम होती है। ऐसे में गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र से शुरू होकर मुंबई तक जाने वाला यह एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम जिला में नई निवेश परियोजनाओं का प्रवेश द्वार बनकर उभरेगा। इसके अलावा गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने व दिल्ली के द्वारका से गुरुग्राम की सीधी कनेक्टिविटी के लिए विकसित किया जा रहा द्वारका एक्सप्रेस-वे वर्ष 2023 में चालू हो जाएगा।

पालम विहार से सेक्टर-21 दिल्ली तक बनेगी मेट्रो लाइन

इसके अलावा पालम विहार से दिल्ली के सेक्टर-21 तक लगभग 8.4 किलोमीटर लंबाई की लाईन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिस पर मुख्यमंत्री के समक्ष इस परियोजना के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा चुकी है। यह नई प्रस्तावित लाईन मंजूर होने के बाद गुरुग्राम का काफी हिस्सा मेट्रो कनेक्टिविटी से कवर हो जाएगा। गुरुग्राम पालम विहार से सेक्टर-21 द्वारका तक प्रस्तावित मेट्रो लाईन बिछने से पश्चिमी दिल्ली और गुरुग्राम की दूरी घटने के साथ ही जिला की आर्थिक उन्नति को भी रफ्तार मिलेगी। यह प्रस्तावित नया मेट्रो रूट डीएमआरसी की ब्लू लाईन से जुड़ेगा। इस प्रस्तावित मेट्रो कोरिडोर में सात स्टेशन होंगे, जिनमें से चार स्टेशन गुरुग्राम जिला की सीमा में तथा तीन स्टेशन दिल्ली क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।