गुलाबी सुंडी व बेमौसमी बारिश से फसल में हुए खराबे का मिले मुआवजा

Hanumangarh News

जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर को सौंपा मांगपत्र

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी ने गुलाबी सुंडी (Gulabi Sundi) व बारिश-आंधी की वजह से खराब हुई नरमा, ग्वार व मूंग की गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों (Farmers) को मुआवजा दिलवाने की मांग जिला प्रशासन से की है। इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के नेतृत्व में जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले के किसानों, व्यापारियों व आमजन की अनेकों समस्याएं हैं। Hanumangarh News

इन समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होने के कारण बड़े जन आंदोलन की स्थिति पैदा हो जाती है और आंदोलन में आमजन के लिए बहुत बड़ी असुविधा हो जाती है। अनहोनी होने की बहुत बड़ी संभावना बनी रहती है। जन भावना भी ऐसी बनी हुई है और ऐसा कई बार हुआ भी है कि आंदोलन के बाद समस्याओं का समाधान हुआ है। बिना वजह सरकार की बदनामी होती है। दादरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की वजह से नरमा के बीटी बीज में नॉन बीटी बीज मिला देने से नरमा की पूरी फसल में गुलाबी सुंडी का भयंकर प्रकोप हो गया है। प्रत्येक टिंडे में गुलाबी सुंडी (Gulabi Sundi) है। ऐसे में केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर नरमा में गुलाबी सुंडी की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा किसान को दिलवाया जाए।

दादरी ने बताया कि ग्वार व मूंग की फसल भी अच्छी तरह से पककर तैयार थी। कुछ किसानों की ओर से फसल को काट भी लिया गया था परन्तु सितम्बर माह में लगातार बेमौसमी बारिश के कारण मूंग व ग्वार की फसल में भारी नुकसान हुआ है। मूंग तो वर्षा के कारण उग गए और काला होकर सडऩे लगा है। इसलिए ग्वार व मूंग फसल की भी गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिलवाया जाए। Hanumangarh News

इसके अलावा मांगपत्र में समय पर मूंग की सरकारी खरीद शुरू करवाने, रबी की बिजाई के लिए भाखड़ा क्षेत्र की नहरों को 1650 क्यूसेक पानी दिलवाने, शराब के अवैध ठेकों को बंद करवाने, मृतक प्रकरण में आम्र्स लाइसेंस जारी करने तथा जल जीवन मिशन के अधूरे पड़े कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की गई। Hanumangarh News

इस मौके पर ओबीसी वित्त आयोग अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) पवन गोदारा, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पीसीसी सचिव मनीष गोदारा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष जिनेंद्र जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष संदीपसिंह सिद्धू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदड़ा, पार्षद मनोज सैनी, पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्विनी पारीक, पूर्व महामंत्री जगदीश राठौड़, कोषाध्यक्ष बलराज सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरपंच नवनीत कौर, रोहित स्वामी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– गहलोत ने दिए फसल खराबे पर गिरदावरी दस दिन में हो पूरी करने के निर्देश