अहमदाबाद, गुजरात के सेवादार ने 54 वीं बार किया ये सराहनीय कार्य

Ahmedabad News

महापरोपकार माह की खुशियाँ रक्तदान कर मनाई | Ahmedabad News

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद ब्लॉक के एक सेवादार ने 54वीं बार मानवता भलाई का सराहनीय कार्य करके इंसानियत की सच्ची सेवा का फर्ज निभाया। यह भलाई कार्य उसने डेरा सच्चा सौदा के महापरोपकार माह (गुरु गद्दी नशीनी माह) के उपलक्ष्य में किया है, जिसकी प्रेरणा उसे डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है। Ahmedabad News

प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार कटारिया इन्सां संत डॉ. एमएसजी इन्सां के महापरोपकार माह की खुशी में कलोल (अहमदाबाद) के इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक पहुंचे और बिना गर्ज, नि:स्वार्थ भावना से किसी अनजान जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने की इच्छा रखते हुए स्वेच्छा से 54वीं बार खूनदान कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। Ahmedabad News

उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरुमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा से प्रेरित होकर डेरा सच्चा सौदा के करोड़ा अनुयायी अपनी हर खुशी मानवता भलाई करके मनाते हैं। डेरा अनुयायी रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, उनके इसी जज्बे को देखते हुए संत एमएसजी इन्सां ने ‘ट्रयू ब्लड पंप’ की उपाधि से नवाजा है। बता दें कि रक्तदान में डेरा सच्चा सौदा के नाम कई विश्व कीर्तिमान भी स्थापित हैं। Ahmedabad News

यह भी पढ़ें:– पावन महापरोपकार दिवस की खुशी में महाराष्ट्र के आटपाड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने पेड़ लगाकर, मनाई खुशियां…