Dharuhera Accident Case: मृतक मजदूरों को 50 लाख मुआवजा व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Bhiwani News
file photo

Dharuhera Accident Case: भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। माकपा जिला कमेटी ने धारूहेड़ा हादसे के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने तथा मृतक मजदूरों को कम से कम 50 लाख प्रति मजदूर मुआवजा दिए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि 16 मार्च को धारूहेड़ा में औद्योगिक क्षेत्र की आॅटो स्पेयर पार्ट्स कंपनी के डस्ट कलेक्टर पाइप फटने से हुए भीषण विस्फोट से 40 मजदूर झुलस गए थे। इनमें से 13 मजदूरों की अब तक मौत हो चुकी है। कई मजदूरों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सभी मजदूर प्रवासी हैं। सीपीआई (एम) जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि इतनी जानों के जाने के बावजूद भी अब तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। Bhiwani News

कंपनी के प्रबंधन या प्रोपराइटर से जुड़े किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मजदूरों के परिवारों को नाम मात्र मुआवजा घोषित किया गया है। यह प्रवासी मजदूरों के प्रति संवेदनहीनता की प्रकाष्ठा है। उपरोक्त घटना से यह भी स्पष्ट है कि कंपनी ने सुरक्षा नियमों की घोर उल्लंघना की है जिसके चलते यह भयानक हादसा हुआ है। सीपीआई(एम) मांग करती है कि मौत का शिकार हुए मजदूरों के परिवारों को कम से कम 50 लाख मुआवजा दिया जाए। घायलों का बेहतरीन इलाज करवाया जाए तथा इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए। भविष्य में ऐसी भयानक घटनाएं न हो इसके लिए सभी कंपनियों से सुरक्षा मापदंडों को पूरा करवाया जाए व इसकी कड़ी निगरानी की जाए। Bhiwani News

IPL 2024 KKR vs SRH: ऐसा कैसे कर सकते हैं हर्षित राणा, बीसीसीआई ने की कड़ी कार्रवाई!