सेनेटाइजेशन और स्वच्छता पर खर्च होगी राशि
चंडीगढ़/सच कहूँ ब्यूरो। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने सोमवार को हरियाणा सरकार की ओर से हिसार जिला के 11 गांवों की पंचायतों को सैनेटाइज करने व स्वच्छता अभियान के लिए एक-एक लाख रुपये की राशि के चेक सौंपे। उन्होंने आज हिसार जिला के गांव बूरे, चारनौंद, चिड़ौद, मंगाली आकलान, मंगाली झारा, मंगाली मोहब्बत, मंगाली सुरतिया, रावतखेड़ा, गावड़, पनिहार चक व रावलवास खुर्द के सरंपचों को 1-1 लाख रुपये के चेक सौंपते हुए सभी सरपंचों से गांवों में कोरोना से बचने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का प्रचार किया जाना बहुत जरूरी है कि घर से बाहर निकलने के दौरान मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। हाथों को बार-बार धोएं तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।