हादसे में घायल हुए युवकों को डेरा श्रद्धालु ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई दो जिंदगीयां

Dera devotee saved two lives sachkahoon

जिम्मेवारों ने अस्पताल जाकर घायल हुए नौजवानों और उसके परिवारों से मुलाकात कर हर तरह के सहयोग का दिया भरोसा

सच कहूँ/यशवंत राए, जगराओं/लुधियाना। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते डेरा श्रद्धालुओं की ओर से हादसों में घायल हुए दो युवकों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जिदंगी बचाई गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्थानीय ब्लॉक के शहरी भंगीदास संजीव इन्सां, 25 मैंबर सोमा इन्सां सहित अन्य जिम्मेवारों ने बताया कि बीते दिनों डेरा श्रद्धालु 15 मैंबर कुलदीप इन्सां अपना आटो लेकर जगराओं के पुल पर जा रहा था, जिसने देखा कि मोटर साइकिल दो युवकों को एक गाड़ी चालक टक्कर मार कर भाग गया, जिस के साथ वह दोनों युवक बुरी तरह जख़्मी हालत में पड़े तड़प रहे थे।

डेरा श्रद्धालुओं ने बताया कि घायलों के आजू – बाजू लोगों की भीड़ उन घायलों को तड़पते देख रही थी परन्तु किसी ने उनको अस्पताल नहीं पहुंचाया, जिस पर अपने गुरू वचनों पर चलते हादसो में घायलों की देख -भाल करते हुए 15 मैंबर कुलदीप इन्सां ने उनको अकेले ही अपने आॅटो में डालकर हस्पताल पहुँचाया, जिससे उन युवकों की जान बच सकी। इसके बाद डेरा श्रद्धालुओं की टीम जिसमें शहरी भंगीदास संजीव इन्सां, 25 मैंबर सोमा इन्सां, 15 मैंबर सुरिन्दर इन्सां, डॉ. रमेश नागपाल इन्सां, कमलजीत इन्सां, यशवंत इन्सां, लेख राज इन्सां, डॉ. अवतार इन्सां सहित अन्य जिम्मेवारों ने अस्पताल जाकर घायल हुए नौजवानों संजीव पुत्र बलवीर कुमार, तजिन्दर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ढूडीके पर उसके परिवारों को मिल कर हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया।

घायल युवकों के पारिवारिक सदस्यों ने पूज्य गुरू और डेरा श्रद्धालुओं को तहेदिल से किया धन्यवाद

घायल युवकों के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि हमारे बच्चे तो रोजगार की तलाश में जगराओं में काम देखने के लिए आए थे, परन्तु यह तो जख्मी होकर दाखिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि पूज्य गुरू जी के यह प्रेमी बच्चों को अस्पताल न पहुँचाते तो क्या बनना था। इस नेक भलाई के कार्य के लिए मरीज और उस के पारिवारिक सदस्यों की तरफ से पूज्य गुरू जी और साध -संगत का तहदिल से धन्यवाद किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।