मोबाइल लौटाकर डेरा श्रद्धालु ने पेश की ईमानदारी

honesty sachkahoon

जाखल (तरसेम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन प्रेरणा से जहां डेरा श्रद्धालु दिन रात मानवता भलाई कार्यों में लगे रहते हैं। वहीं पराया हक खाना भी जहर के समान समझते हैं। इसकी की उदाहरण जाखल के 15 मेम्बर देवेंद्र कक्कड़ ने पेश (Honesty) की।

जानकारी के अनुसार जिम्मेवार भाई कक्कड़ जनरल स्टोर पर पंजाब स्थित गांव बलरा से एक ग्राहक लीला सिंह पुत्र रोनक सिंह कुछ सामान लेने के लिए आया और अपना कीमती मोबाइल दुकान पर ही भूल गया। उनके बेटे कार्तिक कक्कड़ ने उस मोबाइल को संभाल कर रख लिया और जैसे ही मोबाइल मालिक का फोन आया।

तो उन्होंने उससे मोबाइल नंबर और मोबाइल की कंपनी पूछ कर असली मालिक को दुकान पर बुलाकर वापस दे दिया। जिसके लिए मोबाइल मालिक ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि धन्य हैं आपके मुर्शिद जिनकी प्रेरणा से आप आज के घोर कलयुग में भी ईमानदारी (Honesty) दिखा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।