बेजुबानों की संभाल करने में जुटी ब्लॉक मलोट की साध-संगत

Malout News
‘सच कहूँ’ की वर्षगांठ मौके पक्षियों के लिए सकोरे बांटने की शुरुआत करते जिम्मेवार सेवादार कुलवंत इन्सां, गुरचरन इन्सां, 85 मैंबर पंजाब राहुल इन्सां व समूह जोनोंं की साध-संगत। तस्वीर: मनोज 

पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत निरंतर कर रही मानवता भलाई के कार्य | Malout News

  • 461 के करीब पक्षियों के लिए पानी वाले सकोरे, घौंसले व पशुओं के लिए बांटी पानी वाली मिट्टी की टंकियां

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के 159 कार्य चलाए जा रहे हैं, जिनमें 42वें कार्य ‘पक्षी उद्धार’ मुहिम के तहत जहां गर्मियों के दिनों में देश और विदेशों की साध-संगत पक्षियों के लिए पानी व चोगे का प्रबंध करती है, वहीं ब्लॉक मलोट की साध-संगत भी इसी कार्य में जोरों-शोरों से जुटी हुई है, ताकि कोई पक्षी भूखा-प्यासा न रहे और उनके अस्तित्व को बचाया जा सके। Malout News

जानकारी के अनुसार 11 मई को जोन नम्बर 6 की साध-संगत ने गर्मियों के दिनोंं में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए 104 पानी वाले सकोरे बांटे। इसके बाद 13 मई को जोन 3 की साध-संगत द्वारा 100 के करीब पानी वाले सकोरे व 11 जून को ‘सच कहूँ’ की 21वीं वर्षगांठ मौके 31 पानी वाले सकोरे टांगे गए। यहीं बस नहीं 16 जून को जोन 5 की साध-संगत ने 50 पानी वाले सकोरे, 75 पैकेट चोगा और 25 घौंसले बांटे। इसके बाद 24 जून को जोन नम्बर 4 की साध-संगत द्वारा स्वामी राम तीर्थ पार्क, पटेल नगर स्थित राम बाग, श्री हरिकृष्ण पब्लिक हाई स्कूल, प्रिंस मॉडल स्कूल में सकोरे टांगे गए और साध-संगत को कुल 66 पानी वाले सकोरे व 15 बेसहारा पशुओं के लिए मिट्टी की टंकियां बांटी गई। इसके अलावा 3 जुलाई को जोन 2 की साध-संगत ने गुरू पुर्णिमा के शुभ अवसर पर 60 पानी वाले सकोरे, चोगा व 10 घौंसले बांटे गए थे।

उल्लेखनीय है कि गर्मियों के दिनोंं में ब्लॉक मलोट की साध-संगत पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है और अपने घरों के बाहर, छत्त व सांझी जगहों पर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सकोरे व चोगे का प्रबंध करती है और यह मानवता भलाई का कार्य पिछले कई सालों से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं के अनुसार ही कर रही है। Malout News

पूज्य गुरु जी का धन्यवाद, जिनकी बदौलत साध-संगत कर रही मानवता भलाई के कार्य: प्रेमी सेवक

ब्लॉक मलोट के प्रेमी सेवक अनिल कुमार इन्सां, जोनों के प्रेमी सेवकों मक्खन लाल इन्सां, सुनील इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, डॉ. इकबाल इन्सां, नरेन्द्र भोला इन्सां व बिंटू पाल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं के तहत ब्लॉक मलोट की साध-संगत मानवता भलाई के कार्य बढ़चढ़ कर कर रही है और आगे भी यह कार्य इसी तरह जारी रहेंगे। उन्होंने पूज्य गुरु जी का तहेदिल से धन्यवाद किया, जिनकी बदौलत साध-संगत मानवता भलाई के कार्य कर रही है। Malout News

यह भी पढ़ें:– एमए लोक प्रशासन के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में छाई शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं