बुढ़ाना के डेरा श्रद्धालुओं ने तिरंगे को किया सैल्यूट

बुढ़ाना (सोनू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के लिए देश प्रेम व देश भक्ति हमेशा सर्वोपरि रहा है और अगर कभी भी देश के बहुमुखी विकास में योगदान की बात आती है तो पूज्य गुरु जी अग्रणी पंक्ति में खड़े मिलते है। अब जब देश आजादी का 75वां अमृत-महोत्सव मना रहा है तो पूज्य गुरु जी ने भी वीरवार को ग्यारहवीं चिट्ठी भेजकर साध-संगत को अपने-अपने घरों व गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर देश के लिए कुर्बानियां देने वाले सैनिकों को सैल्यूट करने का आह्वान किया है।

 

इसी कड़ी में ब्लॉक बुढ़ाना जिला मुज्जफरनगर (उत्तर प्रदेश) के गांव इटावा के रणधवा इन्सां ने तिरंगे को सैल्यूट किया और देश के वे सैनिक जो धरती मां की रक्षा के लिए शहीद हो गए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें देश विदेश की साध-संगत हर घर हो तिरंगा के तहत अपने अपने घरों में, कारों में तिरंगा स्थापित कर रही हे।


हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारों व सेवादारों, आप सबको बहुत-बहुत आशिर्वाद। ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’। हमारे करोड़ों प्यारे बच्चो, सतगुरु जी की कृपा से जब हम 30 दिन की पैरोल पर यूपी आश्रम आए थे तो सबके दर्शन करके हमें बहुत ज्यादा खुशी हुई। जब आप सब ‘‘ऑनलाईन गुरुकुल’’ से जुड़ते थे तो क्या कहिना, आपका वो सजधज के बैठना, सिरों पर ‘जागो’ यानि गागर रखके नाचना व गाना कमाल था, धमाल था। सबसे बड़ी बात व आपकी सबसे बड़ी सेवा, जो आप सबने मिलकर ‘‘लाखों’’ लोगों को ‘‘ऑनलाइन’’ सत्संग में लाकर उनका नशा व बुराईयां छुड़वाई। यह सेवा बहुत महान है। हम शाह मसतान जी शाह सतनाम जी दाता से प्रार्थना करते हैं कि आप सब सेवादारों पर कृपा दृष्टि की मूसलाधार बरसात कर दें, और वो जरूर करेंगे।
हमारे करोड़ों बच्चों, आप सबको ‘15 अगस्त’ व ‘रक्षा बंधन’ की बहुत-बहुत बधाई हो, आशिर्वाद। आप सब अपने वो किए गए दो वायदे यानि जो हमने आपसे दो वचन (तोहफे के रूप में) मांगे थे कि आप सब ‘‘तीन वचनों पर पक्के रहना व 100 % अपने सतगुरु पर दृढ़ यकीन रखना।’’ आप इन वायदों पर 100% पक्के रहना, सतगुरु राम अन्दर-बाहर की खुशियों से आपको मालो माल रखेंगे। हमने आपसे जो तीन नए मानवता भलाई के काम शुरु करवाए थे कि खाने के समय पहली रोटी गऊ या जीव जन्तुओं को खिलाएं व घरों में तिरंगा लगाएं, यह दोनों काम तो शुरू कर दिए होंगे। देश जो आजादी का 75वां ‘‘अमृत-महोत्सव’’ मना रहा है तो आप सबने भी उसमें शामिल होकर ‘‘तिरंगे’’ को घरों, गाड़ीयों पर लगाना व लहराना है तथा ‘‘तिरंगे’’ को सैल्यूट करते हुए, लहराते हुए का ‘‘फोटो’’ वीडियो सोशल मीडिया पर भी डालें ताकि जिन स्वतंत्रता सैनानियों की कुर्बानीयों से हमें ‘आजादी’ व तिरंगा नसीब हुआ है उनका बहुत-बहुत सत्कार व अभिनन्दन हम कर सकें। मानवता भलाई का तीसरा काम हम जब आएंगे, तब शुरू करवाएंगे।
हमने खबरों में सुना कि गऊओं को एक भयानक बिमारी लग गई है जिससे बहुत गऊएं मर रही है। हम सतगुरु जी से प्रार्थना करते है कि वो इस बीमारी की दवाई किसी डाक्टर के दिमाग में बता दें या अपनी ‘कृपा’ से गऊ माता को निरोग कर दें। हमारे प्यारे बच्चो, अब हमने यानि शाह मसतान जी, शाह सतनाम जी, सन्त गुरमीत 3 IN 1 MSG गुरु के रूप में प्रभु की कृपा दृष्टि से मूसलाधार खुशियां शुरू कर दी हैं जो बढ़ती ही जाएंगी। ‘वचन’ ‘दात’ ‘परमार्थ’ सिर्फ और सिर्फ गुरु के ही होते हैं व गुरु ही करवाता है। हम एमएसजी के रूप में प्रभु से आप सब को ‘रूहानी, नूरानी, जिस्मानी व दुनियावी’ खुशियां दिलाते थे, दिला रहे हैं व दिलाते ही रहेंगे ही रहेंगे। आशिर्वाद।
दासन दास
M
S
G
10.8.2022


अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।