मानसिक व शारीरिक रूप से बीमार युवक का सहारा बनी साध-संगत

Sangaria News
संगरिया। मंदबुद्धि युवक व उसकी संभाल करते डेरा सच्चा सौदा के सेवादार।

परिजनों की तलाश में जुटे सेवादार | Sangaria News

संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र जग्गा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं व मार्गदर्शन की बदौलत आज इंसानियत के करोड़ों प्रहरी हर पल कहीं न कहीं सृष्टि की सेवा में यथासंभव लगे हुए हैं। डेरा सच्चा सौदाद्वारा चलाई गई इंसानियत मुहिम के तहत हर राज्य में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु टीम बनाकर मानसिक रोगियों की देखभाल करते हैं व उनका सही उपचार करवाते हैं। अब तक ऐसे हजारों मानसिक रोगियों को डेरा अनुयायियों ने सही चिकित्सा व देखभाल उपलब्ध करवाकर स्वस्थ किया है। Sangaria News

यही नहीं अब तक अनेकों ऐसे लोग हैं जिनका मानसिक उपचार करवाने के बाद डेरा अनुयायियों द्वारा उनके बिछड़े परिजनों को ढूंढकर उनसे मिलवाया गया। इसी मुहिम के तहत वीरवार को संगरिया ब्लॉक के सेवादार लगभग 25 वर्षीय बेसहारा मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान बीमार युवक का सहारा बने। प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाइयों को संगरिया बस स्टैंड पर बैठे लगभग 25 साल के बीमार व मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की सूचना मिली।

सेवादार भाई लालचंद इन्सां ने मौके पर जाकर देखा तो वह व्यक्ति अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ था। शरीर इतना कमजोर था कि उससे उठा भी नहीं जा रहा था। ऐसा लग रहा था कई दिनों से उसने कुछ खाया-पीया नहीं हो। उसके शरीर के अंग भी सही तरह से काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में सेवादार भाइयों ने उस युवक की सूचना संगरिया पुलिस थाना में दी। उसके बाद एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र रतनपुरा में लाकर उसे नहलाया। नए कपड़े पहनाए, कटिंग-सेव की व उसके रहने व खाने-पीने का प्रबंध किया। इस युवक ने अपने बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके। Sangaria News

सोशल मीडिया के सहारे युवक के परिजनों की तलाश की जा रही है। सेवादार लाल चंद इन्सां का कहना है कोई भी मानसिक रूप से विक्षिप्त मंदबुद्धि, लाचार, बीमार डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के संपर्क में आता है तो वे उनकी अपनों से भी बढ़कर तब तक सेवा करते हैं जब तक कि वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने व परिजनों के बारे में जानकारी नहीं दे देते। जानकारी मिलने पर सेवादार खोजबीन कर परिजनों को बुलाकर विक्षिप्त को उनके हवाले कर देते हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, निंदी इन्सां, विनोद हांडा इन्सां, अमरा राम इन्सां, जगजीत सिंह इन्सां, 15 मैंबर प्रबल गोयल इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, कृष्ण मिढ़ा इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां का सहयोग रहा।

जानकारी हेतु इन नंबरों पर करें सम्पर्क | Sangaria News

इस युवक के बारे में किसी को कोई भी जानकारी उपलब्ध होती है तो कृपया 94135-14414, 94137-14295 नंबरों पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें:– सोशल मीडिया से जानकारी जुटाकर किसान जितेन्द्र ने शुरु की बागवानी