श्रीगुरूसर मोडिया की साध-संगत ने बच्चों को बांटी गर्म टोपियां व जुराबें

पावन अवतार माह में मानवता भलाई कार्यों की धूम

गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। आज के इस भयानक कलयुग में जहां इंसान अपनों की सहायता करने से भी कन्नी कतराता है। वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए 147 मानवता भलाई कार्यों के तहत जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता करने में अग्रणी रहते हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक श्रीगुरूसर मोडिया की साध-संगत के द्वारा भंयकर सर्दी को देखते हुए अलग-अलग ईंट भट्टों पर रहकर अपना जीवन यापन कर रहे परिवारों के जरूरतमंद बच्चों को गर्म टोपियां व जुराबें वितरित किए।

यह भी पढ़ें:– साध-संगत जी बड़ी खबर: पूज्य गुरु जी की मुहिम ने महाराष्ट्र में कर दिया कमाल

ब्लॉक श्रीगुरूसर मोडिया के 15 मैम्बर कमेटी के जिम्मेवार सोहन सिंह बराड़ इन्सां ने बताया कि ब्लॉक की साध-संगत के सहयोग से क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्टों पर अलग-अलग टीमों द्वारा जाकर के सैकड़ों बच्चों को गर्म टोपियां व जुराबें वितरित की हैं। इस पुनित कार्य में 15 मैम्बर सोहन सिंह इन्सां, राजेन्द्र इन्सां, गुरनाम सिंह इन्सां, दलीप इन्सां, श्योप्रकाश इन्सां, पाल सिंह इन्सां, अमरजीत इन्सां, गगनदीप इन्सां, अमृतपाल इन्सां, इकबाल इन्सां आदि का सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।