खून की कमी को पूरा कर रहे डेरा अनुयायी

Dera follower Hisar Sachkahoon

सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना, गंगवा/हिसार। मुश्किल वक्त में जरुरतमंदों के काम आना ही सच्ची इन्सानियत है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की इन पावन वचनों पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी निरंतर मानवता भलाई कार्यों को रफ्तार दे रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस एमरजेंसी में उपचाराधीन मरीज के लिए खून की आवश्यकता हुई तुरंत सुभाष मेहता पटेल नगर ने 25वीं बार खूनदान किया। उन्होंने बताया कि आज मेरा जन्मदिन भी है। ब्लॅड बैंक स्टाफ ने सुभाष मेहता इन्सां को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि कोरोना वैश्विक महामारी के बाद अब क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है जिस कारण ब्लॅड बैंकों में खून की काफी कमी चल रही है। इसी कमी को पूरा करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी दिन-रात लगे हुए हैं।

दो डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। कोरोना वैश्विक महामारी के बाद अब क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। इसी कारण क्षेत्र के ब्लॅड बैंकों में रक्त की कमी चल रही है। इसी को लेकर हाँसी व गढ़ी की साध-संगत हर रोज किसी ने किसी जरुरतमंद की मदद के लिए प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाने के लिए खूनदान करती रहती है। बुधवार को भी स्थानीय एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती 13 वर्षीय पायल के लिए दो डेरा प्रेमी खूनदान करने के लिए हिसार सामान्य अस्पताल पहुंचे। खूनदान करने वालों में प्रमोद इन्सां व पार्थ नागपाल रहे। पार्थ नागपाल ने बताया कि वह आज दूसरी बार खूनदान करने के लिए पहुंचा है और बहुत अच्छा अनुभव महसूस कर रहा है। वहीं प्रमोद इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए वह हर 3 महीने में खूनदान करता है। गौरतलब है कि मरीज पायल के लिए मंगलवार को भी साध-संगत ने खूनदान किया था, जिसके बाद उसकी हालत में काफी सुधार हुआ है। साध-संगत के इसी जज्बे की डॉक्टर्स और मरीज के परिजन प्रशंसा कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।