सरसा ब्लॉक के डेरा अनुयायियों ने 78 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

Guru-Purnima sachkahoon

दूसरों के लिए जीना ही असली जीना: डीएसपी संजय

  • गुरु पूर्णिमा पर्व पर गौलेछा पैलेस में नामचर्चा व राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन जो दूसरों के लिए जीते हैं वो व्यक्ति ही समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने भी गुरू पूर्णिमा को सच्चे अर्थों में मनाते हुए खुद उपवास रखकर बचा अनाज जरूरतमंद लोगों में बांट रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। इसलिए डेरा श्रद्धालु बधाई के पात्र है। उक्त उद्गार शनिवार को उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार बिश्नोई ने डेरा सच्चा सौदा के सरसा ब्लॉक के डेरा अनुयायियों द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गौलेछा पैलेस में आयोजित विशेष नामचर्चा व राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए कहें। इनके अलावा कार्यक्रम में विशेष मेहमान के तौर पर स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान सुखविंदर सोनी, रिटायर्ड एक्सईएन भंवरलाल, रिटायर्ड एसएचओ संतलाल व समाजसेवी ओम डावर ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने की। उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार बिश्नोई ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति दूसरों की मद्द करता है। परमात्मा भी उसकी मदद जरूर करता है।

गुरु पूर्णिमा पर जरूरतमंदों को राशन बांटना सराहनीय: सोनी

स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान सुखविंदर सोनी ने कहा कि गुरू पूर्णिमा पर डेरा सच्चा सौदा के सरसा ब्लॉक का जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटना एक सराहनीय कार्य है। क्योंकि श्रद्धालु खुद भूखे रहे है और वो अनाज गरीब लोगों में बांटा है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए कभी भी मानवता भलाई के कार्यों को करने में पीछे नहीं हटती। इसलिए श्रद्धालु व डेरा सच्चा सौदा बधाई के पात्र है।

पहले किया राम-नाम का गुणगान, फिर की 78 जरूरतमंदों की मद्द

शनिवार को गुरू पूर्णिमा का पर्व सरसा ब्लॉक के डेरा अनुयायियों ने राम-नाम का गुणगान कर और मानवता भलाई कार्य कर मनाया। साध-संगत ने 78 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का कच्चा राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर सुबह 10 से 12 बजे तक नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। इसके पश्चात कविराजों ने गुरु भक्ति से ओतप्रोत भजन बोले। तत्पश्चात हरियाणा 45 मैम्बर राकेश बजाज इन्सां व मनोज इन्सां ने उपस्थित अधिक से अधिक मानवता भलाई के कार्य करने की प्रेरणा दी। नामचर्चा की समाप्ति पर उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार बिश्नोई व स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान सुखविंदर सोनी को ब्लॉक कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कल्याण नगर की साध-संगत ने 55 जरूरतमंदों को दिया राशन

Guru-Purnima sachkahoon

गुरू पूर्णिमा का पावन त्यौहार कल्याण नगर ब्लॉक की साध-संगत द्वारा भी परहित परमार्थ के कार्य कर मनाया गया। जिसके तहत कल्याण नगर नामचर्चा घर में राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक कमेटी ने 55 अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। इस अवसर पर कल्याण नगर के ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां, भंगीदास नीरज इन्सां, किशोरी इन्सां, राजपाल इन्सां, 15 मेंबर बनारसीदास इन्सां, यादविंदर इन्सां, जसमेर इन्सां, आसाराम इन्सां, प्रवीण इन्सां, सुजान बहने रचना इन्सां, सहजप्रीत कौर इन्सां, सुशीला इन्सां सहित सभी गांवों के भंगीदास व सहयोगी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।