इंसानियत के ‘मसीहा’ बन समाज के काम आ रहे डेरा ‘अनुयायी’

Welfare Work

ब्लॉक गंगवा के सेवादारों ने लड़की की शादी में दिया घरेलू सामान

गंगवा(सच कहूँ/अनुज चौहान)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणानाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई के कार्यो के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक गंगवा की साध-संगत ने कैमरी रोड, बसंत विहार कॉलोनी में एक जरुरतमंद परिवार की मदद करते हुए बिमला पत्नी स्व. राधेश्याम की बेटी आशा की शादी में 1 डबल बेड, 2 गद्दे, 1 मेज, 2 कुर्सी, 11 बर्तन, 25 सूट, 3 लोई आदि घरेलू सामान देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया। ब्लॉक के 15 मैंबर सुमित इन्सां ने बेटी को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी किसी चीज की जरुरत हो तो हम डेरा अनुयायी हमेशा आपके साथ खड़े हैं।

उपचाराधीन मरीजों हेतु दो भाईयों, एक बहन ने किया खूनदान

शहर के भारत अस्पताल में उपचाराधीन मरीज हेतु खून की आवश्यकता हुई। कहीं से खून उपलब्ध ना होने पर डेरा अनुयायी प्रिंस से संपर्क किया गया। तुरंत एक भाई राकेश इन्सां ने हरियाणा ब्लॅड बैंक में जाकर खूनदान किया। राकेश ने 30वीं बार खूनदान किया। दूसरे विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों हेतु पवन मिढ़ा से संपर्क किया गया तुरंत विक्की इन्सां ने मंगलम ब्लॅड बैंक व एक बहन कविता इन्सां ने श्रीराम ब्लॅड बैंक में जाकर खूनदान किया जिससे उपचाराधीन मरीजों के इलाज में सहायता मिली। मरीजों के परिजनों व ब्लॅड बैंक के स्टाफ ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार व्यक्त किया और इस पुनित कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।