मैं क्यों ना जाऊं सच्चा सौदा….मेरी नर्क जैसी जिंदगी को स्वर्ग में बदल दिया फिर मैं क्यों ना जाऊं सच्चा सौदा

Dera Sacha Sauda

मेरी साइकिल की औकात नहीं थी मुझे जहाजों की सैर कराई फिर मैं क्यों ना जाऊं सच्चे सौदा

  • मेरी नर्क जैसी जिंदगी को स्वर्ग में बदल दिया फिर मैं क्यों ना जाऊं सच्चा सौदा

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। अपने मुर्शिद के परोपकारों का शुक्राना डेरा सच्चा सौदा के मुरीद बड़े ही खास तरीकों से करते नजर आते हैं। बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज का 131वां पावन अवतार दिवस पर बच्चों ने पूज्य गुरु जी के सामने एक प्रस्तुति पेश की, जिसमें मैं क्यों ना जाऊं सच्चा सौदा….मेरी नर्क जैसी जिंदगी को स्वर्ग में बदल दिया फिर मैं क्यों ना जाऊं सच्चा सौदा….आइयें देखते हैं वीडियो में….

पावन भंडारे पर पूज्य गुरु जी ने किए दो और नए मानवता भलाई कार्य शुरू

डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के 131वें पावन अवतार दिवस का भंडारा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दर्श-दीदार करने के लिए शाह सतनाम जी धाम सरसा में लाखों की संख्या में साध-संगत पहुँची। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने दो मानवता भलाई कार्य शुरू करवाए। अब कुल मानवता भलाई कार्य 146 हो गए हैं।

इस दौरान पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि पुरातन समय में हवन सामग्री या घी द्वारा वातावरण शुद्ध किया जाता था। हमारी उस महान संस्कृति को अपनाते हुए, अपने घरों में कम से कम एक या एक साथ 17 तेल के या घी के आप दीये जलाए सुबह-सुबह, शाम को, जितना देर जला सके, ताकि पूरा वातावरण शुद्ध हो सके। इस अवसर पर करोड़ों में बैठी साध-संगत ने हाथ खड़े करके प्रण लिया। पूज्य गुरु जी ने अपने पावन कर कमलों से 9 दीये जला के शुरूआत की। आपको बता दें कि तीन दीपक शाह मस्ताना जी धाम सिरसा में, तीन यूपी दरबार और तीन दीपक शाह सतनाम जी धाम, सिरसा में स्थापित किए जाएँगे और जोत हमेशा प्रज्वलित रहेगी।

मानवता भलाई कार्य

  • 145. घी या तेल जो आपको ठीक लगे, सुबह और शाम, जलाओ।

  • 146. प्रति दिन दो घंटे 7 से 9 बजे तक मोबाइल से दूर रहेंगे। (SEED CAMPAIGN) –Digital Fasting

आइयें सुनते हैं पूज्य गुरु जी के रूहानी वचन…


साध-संगत जी खुशखबरी, Saint Dr. MSG ने फिर लॉन्च किया भजन | Jaago Duniya De Loko

डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज का 131वां पावन अवतार दिवस का भंडारा उत्तर प्रदेश की साध-संगत मार्शल पिच, कंकर खेड़ा (मेरठ) में, राजस्थान की साध-संगत विद्या नगर स्टेडियम (जयपुर) व शाह सतनाम जी कृपा सागर धाम बीकानेर में और इसके अलावा देश विदेश की साध-संगत ने अपने-अपने घरों में रहकर यूटयूब चैनल पर लाइव आॅनलाइन प्रोग्राम के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के दर्शन व रूहानी वचनों को एकाग्रचित होकर ध्यान से सुना। पावन अवतार दिवस पर पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है।

पूज्य गुरु जी ने ‘Jaago Duniya De Loko ’ भजन लॉन्च किया। लॉन्च होते ही ये भजन सोशल मीडिया पर हाथों हाथ वायरल हो गया। साध-संगत ने अपने घरों में भजन को पूरे परिवारों के साथ श्रद्धा और उल्लास से श्रवण करते हुए नाच-नाच कर खुशी का इजहार किया। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडू, गुजरात, बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूएई, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, इंग्लैंड, दुबई और कुवैत सहित कई देशों में इस भजन पर नाचती साध-संगत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब नजर आई। आपको बता दें कि इस भजन को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं लिखा, गाया व संगीतबद्ध करने के साथ-साथ वीडियो निर्माण भी करवाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।