मानवता भलाई के कार्यो के लिए समर्पित डेरा सच्चा सौदा 

Humanity Dera Sacha Sauda
Dera Sacha SaudaWelfare Works | 162 मानवता भलाई कार्यों की लिस्ट

शाह मस्ताना जी महाराज द्वारा रोपा गया एक छोटा सा पौधा बना वटवृक्ष 

  • जिसकी छत्रछाया में करोड़ों लोगों की खुशहाल हुई जिंदगी 
  • ऐसे सच्चे संत को, सच्चे रहबर को, लाख-लाख बार शुक्रिया, करोड़ों करोड़ों बार नमन !

शाह मस्ताना जी महाराज ने सन 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की । शाह मस्ताना जी महाराज ने एक छोटी सी कुटिया बनाकर वहां रहने लगे आसपास और दूरदराज क्षेत्रों में सत्संग लगाकर बहुत से जीवो को नाम दान से जोड़ कर उनकी बुराइयां छुड़वाई । सच्चे साईं , सच्चे रहबर साध को अपने मुखारविंद वचनों से निहाल करते रहते और अनेक खेल भी खेलते रहते । कोई भी सत्संगी उनके इन खेलों को नहीं समझ पाता । सच्चे साईं साध संगत में खूब सोना चांदी बांटते और कपड़े भी बांटते लेकिन खुद पैबंद लगे कपड़े पहनते । किसी सत्संगी ने एक बार सवाल किया कि हे सच्चे साईं आप खुद पैबंद लगे कपड़े पहनते हो और दुनिया में सोना चांदी और कपड़े बांटते हो ।

Satguru ji sachkahoon

उसके सवाल का जवाब देते हुए सच्चे साईं ने अपने पवित्र मुखारविंद से फरमाया वरी चिंता ना कर एक समय ऐसा आएगा जब हम बदल – बदल कर हर रोज नए-नए वस्त्र पहना करेंगे । पूजा बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज ने हजारों जीवो को नाम दान से जोड़कर उनकी जिंदगी को खुशहाल किया । फिर दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के रूप मैं उन्होंने चोला बदल लिया । दूसरी पातशाही शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने हजारों सत्संग लगाकर लाखों जीवो को नाम दान देकर भवसागर से पार किया । परम पिता जी ने अपने पवित्र मुखारविंद से किए गए वचन आज भी ज्यों के त्यों पूरे हो रहे हैं ।

Param Pita Shah Satnam Singh Ji

परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने अपने पवित्र मुखारविंद से वचन किए हम ही लिखेंगे , हम ही गाएंगे । परम पिता जी द्वारा किए गए यह वचन आज हजूर पिता जी के रूप में जो के त्यों पूरे हो रहे हैं । पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा ने सैकड़ों भजन खुद ही लिखे हैं । उनको कंपोज भी खुद ही करते हैं । खुद ही बजाते हैं और खुद ही गाते हैं ‌ । पूज्य हजूर पिता जी द्वारा गाए गए भजन साडी नित दिवाली , जागो दुनिया दे लोको , ने दुनिया को अपना दीवाना बना दिया । जागो दुनिया दे लोको भजन को सुनकर नशा करने वाले बहुत से लोग अपने नशा छोड़ चुके हैं । जागो दुनिया दे लोको एक क्रांतिकारी भजन सिद्ध हो रहा है।

Online Spiritual Discourse

पूज्य हजूर पिता जी अपने पवित्र मुखारविंद से वचन फरमाते हैं कि हमारा एक – एक पल और पूरी जिंदगी मानवता भलाई के कार्यो के लिए समर्पित है । हम अपनी पूरी जिंदगी पूरा जीवन मानवता भलाई के कार्यों के लिए साध संगत को प्रेरित करते रहेंगे । पूज्य हजूर पिता जी की रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा एक ऐसा वट वृक्ष बन गया है जिसकी छत्रछाया में लाखों युवा नशा छोड़ कर अपनी खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं । इतना ही नहीं करोड़ों युवाओं ने अपनी बुराइयां छोड़कर कर हजूर पिता जी से नाम दान लेकर खुशहाली से अपनी जिंदगी महक आ रहे हैं । ऐसे सच्चे संत को , सच्चे रहबर को , लाख-लाख बार शुक्रिया , करोड़ों करोड़ों बार नमन ।

-प्रस्तुति – कुलदीप स्वतंत्र

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।