दिव्यांग दंपति को डेरा श्रद्धाुलओं ने बनाकर दिया आशियाना

Humanity

5 साल पहले बरसात-तूफान में गिर गया था रामनिवास का मकान

  •  रामनिवास ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को जताया आभार

सच कहूँ/सरदाना  हिसार। जिला के मोहल्ला सैनीयान में एक जरूरतमंद परिवार को डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने मकान बनाकर उसकी चाबी परिवार के सदस्यों को सौंपी। इस दौरान नामचर्चा का भी आयोजन किया गया। वहीं आस पास के लोगों का कहना था कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा इस गरीब परिवार को मकान बनाकर देना सच में सराहनीय कार्य है। आज के समय में ऐसे फरिश्ते भी होंगे हमने सोचा भी नहीं था। पीड़ित परिवार रामनिवास ने बताया कि 5 साल पहले बरसात-तूफान में उसका मकान गिर गया था। जिसके बाद से वे किराए के मकान में रह रहे थे। रामनिवास ने कहा कि वह चाय का काम करते थे, सड़क हादसा होने के बाद दोनों टांगों से लाचार हो गया।

उनकी पत्नी भी दिव्यांग है। उनका एक 13 साल का बेटा व 11 साल की बेटी है 13 साल का बेटा काम पर जाता है, उसे की आमदनी से घर का खर्च मुश्किल से चलता था। ऐसे हालातों में मकान बनना मेरे लिए एक सपना ही रह गया। लेकिन डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों से मुझे मकान बनाकर दिया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैं इनका जीवन भर अहसान नहीं उतार सकता है। इस सेवा कार्यां में 45 मैंबर वेद प्रकाश, 45 मैंबर ईश्वर राजकुमार ढींगरा, संजय इंसान, पवन मिढ़ा, पीआर सेतिया, भूषण ढींगरा, चरणजीत छाबड़ा, 15 मेंबर धर्मवीर, 15 मेंबर महक, 15 मेंबर सेर सिंह, कमल, सुनील, राज कुमार तनेजा बहनों में रीटा, विमला, राधा, सुनीता, शकुंतला, संतोष मिगलानी व अन्य सेवादार मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।