धर्मबीर की भैंस ने 22.430 कि.ग्रा दूध देकर जीता प्रथम स्थान

जुलाना (कर्मवीर)। जुलाना में पशु पालन विभाग पशुपालकों को पशु पालन के प्रति उत्साहित करने के लिए समय समय पर दुग्ध प्रतियोगिता का आयोजन करता रहता हैं। इसी को लेकर गांव देशखेड़ा में पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुधवार को देशखेड़ा गांव में आयोजित हुई दुग्ध प्रतियोगिता उपमंडल अधिकारी डा. राज कुमार बेनिवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर पशु चिकित्सक डा. अजमेर लाठर दीपक राठी भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कई पशुपालकों ने भाग लिया। जिसमें गांव के ही धर्मबीर की भैंस ने 22.430 किलोग्राम दुग्ध देकर प्रथम स्थान पर रहने के साथ साथ गांव में रिकार्ड कयम करने का काम किया हैं।

यह भी पढ़ें:– पुरानी संस्कृति को संजोने का काम कर रहे ‘सारंगी वादक’

पशु चिकित्सक डा. अजमेर ने बताया कि पशु पालकों को उत्तम नस्ल के पशु पालने चाहिए। सरकार पशु पालकों को प्रोत्साहित करने के लिए दुग्ध प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने का काम करती हैं। जिसमें 18 से 22 किलोग्राम दुग्ध देने वाली भैंसों को 15 हजार रूपए, 22 से 25 किलोग्राम दुग्ध देने वाली भैंसों को 20 हजार रूपए और 25 किलोग्राम से अधिक दुग्ध देने वाली भैंसों को 30 हजार रूपए से पशु पालकों को सम्मानित किया जाता हैं। यह राशि पशु पालकों के खातों में डाली जाती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।