मोहन लाल इन्सां टोनी को धार्मिक और सामाजिक संगठनों के गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि

Paid Tribute sachkahoon

 कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 500 लोगों ने लगवाए टीके

  • 11 जरूरतमंद परिवारों को कंबल और अन्य सामान बांटा

सच कहूँ/रामपाल शादीहरी/प्रवीण गर्ग,दिढ़बा/संगरूर। बीते दिनों अपनी श्वासों रूपी पूँजी पूरी कर कुल मालिक के चरणों में जा विराजे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मोहन लाल इन्सां टोनी के नमित्त नामचर्चा दिढ़बा ब्लॉक के नामचर्चा घर में हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंची साध -संगत ने सचखंडवासी को श्रद्धांजलि(Paid Tribute) अर्पित की। इस मौके मोहन लाल टोनी के परिवार की ओर से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 136वें मानवता भलाई कार्य पर अमल करते कोरोना वैक्सीन कैंप लगवाया गया, जिसमें 500 जनों के कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई और मोहन लाल इन्सां की बेटियों की तरफ से 1000 मास्क और 7 जरूरतमंदों को कंबल और 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।

डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन जगजीत सिंह इन्सां ने सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते कहा कि मोहन लाल इन्सां की उम्र अभी इस दुनिया से जाने की नहीं थी, परन्तु उस मालिक के हुक्म को कोई टाल नहीं सकता। इस परिवार का मानवता भलाई के कार्यों में बहुत बड़ा सहयोग है। इस परिवार पर मालिक की बहुत बड़ी रहमत है, जिसको लिख-बोल कर वर्णन नहीं किया जा सकता। साध-संगत राजनीतिक विंग से राम सिंह चेयरमैन ने कहा कि मोहन लाल इन्सां का चले जाना बहुत बड़ा दुख है, परन्तु इस भाणे को टाला नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि मोहन लाल इन्सां का पूरा परिवार रुहानियत के साथ जुड़ा हुआ है, यह परिवार सेवा की मिसाल है और परिवार ने सतगुरू की शिक्षाओं पर चलकर इस भाणे को माना है। आज हमें इस परिवार से सीखने की जरूरत है। 45 मैंबर हरचरन सिंह इन्सां ने कहा कि मोहन लाल इन्सां टोनी के चले जाने से ब्लॉक दिढ़बा और दरबार को बहुत बड़ा घाटा पड़ा है। यह घाटा हम पूरा नहीं कर सकते।

उन्होंने दरबार डेरा सच्चा सौदा से नाम की अनमोल दात प्राप्त की और पूज्य गुरू जी की द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के कार्यों पर अमल किया। 45 मैंबर गुरचरन कौर इन्सां ने कहा कि इस परिवार ने दरबार की बहुत सेवा की है। सतगुरू के प्यार के रास्ते पर चलते तकलीफें भी झेली, परन्तु परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि आज पूरी साध -संगत उन के परिवार के साथ दु:ख-सुख में खड़ी है।

इस मौके पर 45 मैंबर राजस्थान सम्पूर्ण सिंह इन्सां, रामकरन इन्सां और 45 मैंबर हरियाणा अन्नू इन्सां ने परिवार की तरफ से मानवता की भलाई के लिए किये जा रहे कार्यों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने सतगुरू के साथ प्रेम कैसे करना है, कोई इस परिवार से सीखे। इस मौके विपक्ष के विधायक नेता हरपाल सिंह चीमा, सुरजीत सिंह धीमान, अमरजीत सिंह एमडी विश्वकर्मा एग्रो इंडस्ट्री, केवल सिंह बराड़, सुखविन्दर बाबुल फार्मेसी अफसर संगरूर, शिरोमणी अकाली दल के गुलजार सिंह मूनक की माता चरनजीत कौर, रणधीर सिंह बीजेपी भारत तिब्बत सहयोग मंच पंजाब के अलावा राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने परिवार के साथ दु:ख सांझा किया।

इस मौके पंजाब -हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों के 45 मैंबर, ब्लॉकों के जिम्मेदार, दरबार की पक्की समितियों के जिम्मेदार, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के मैंबर, गांवों के भंगीदास और साध-संगत उपस्थित थी। स्टेज की कार्यवाही प्रेम सिंह कैंपर ने निभाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।