10 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद, 200 से लेकर 300 देकर खरीद रहे टैंकर

Water-Crisis

टैंकर में भी नहीं है शुद्ध पानी (Water Crisis)

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। चक सात एसडीएस स्थित पीएचईडी की जल योजना में पानी खत्म हो जाने के कारण चार हजार आबादी वाले गांव तख्तहजारा बावरियान में करीब 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद पड़ी है। पानी भंडारण डिग्गी एवं दोनों फिल्टर प्लांट्स सूख चुके हैं। संपन्न लोग जहां 200 से लेकर 300 रुपए प्रति टैंकर पानी खरीद रहे हैं, वहीं जरूरतमंद सामान्य एवं गरीब परिवारों की महिलाएं, बच्चे एवं युवक वाटरवर्क्स की टंकी से मटकों, टंकियों, यहां तक कि पिपों में पानी भर-भरकर ढोने को मजबूर हैं।

ग्रामीण दलीप कड़वासरा ने बताया कि डिग्गी में 15 दिनों से पानी खत्म है परंतु डिग्गी के पास लगते चक 6 एसडीएस में सरपंच सुरेश बिश्नोई के खेत में बनी सिंचाई पानी की डिग्गी से पांच दिन तक पानी सप्लाई किया गया। अब दस दिन पूर्व इस डिग्गी में भी पानी खत्म हो चुका है। पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है।

दोनों हैंड पंप करवा दिए दुरुस्त, ट्यूबवेल लगाने का कार्य शुरू, रविवार को ट्यूबवेल से होगी सप्लाई। पीएचईडी के सहायक अभियंता जितेंद्र झाम ने बताया कि चक सात एसडीएस जल योजनांतर्गत गांव तख्तहजारा बावरियान में लगे दोनों हैडपंप दुरुस्त करवा दिए गए हैं। इसके अलावा मशीन के माध्यम से ट्यूबवेल लगाने का कार्य तुरंत शुरू करवाया गया है। रविवार को भी ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई शुरू की जाएग। सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने भी 25 अप्रेल शाम से केएसडी नहर में पानी छोडन का आश्वासन दिया है।
– जितेंद्र झाम, पीएचईडी के सहायक अभियंता

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।