साध-संगत ने 51 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

Distributed-Rations

सााध-संगत ने देश की सुख शांति के लिए 24 घंटे का रखा था व्रत

सच कहूँ/खुशप्रीत जोशन सुनाम उधम सिंह वाला। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की तरफ से शाही चिट्ठी आने की खुशी में आज सुनाम जोन की ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा सुनाम के नाम चर्चा घर में हुई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास द्वारा पवित्र नारा लगाकर की गई। नामचर्चा दौरान पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शाही चिट्ठी में आए वचनों पर अमल करते सुनाम ब्लॉक की साध संगत की ओर से 51 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया।

उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरू जी की ओर से किये वचनों पर अमल करते साध-संगत ने देश की सुख शांति के लिए 24 घंटे का व्रत रखा था और इस व्रत दौरान अपने हिस्से का बचा अनाज आज साध-संगत की तरफ से नाम चर्चा दौरान जरूरतमंद परिवारों को दिया गया। इस समय ब्लॉक की 25 मैंबर समिति, ब्लॉक के 15 मैंबर समिति और गांवों के भंगीदास भाई, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सदस्य और बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।