त्योहारी सीजन के चलते साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहें जिलावासी -उपायुक्त

Online Fraud
डिजिटल दुनिया में हर पांचवा भारतीय शिकार

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपायुक्त मनोज कुमार ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन के चलते सभी नागरिक साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) से बचने के लिए सतर्क रहें क्योंकि सोशल मीडिया के दौर में विशेष कर त्योहारी सीजन में साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों की आशंका सबसे ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि त्योहार सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के चलते अनेक फ्रॉड वेबसाईटों पर लोगों को आकर्षित करने के लिए अनेक ऑफर दिए जाते है इसलिए नागरिक ऑनलाइन वस्तु खरीदने के लिए पहले वेबसाइट को अच्छी तरह चैक कर लें, ताकि आप साइबर धोखाधड़ी से बचे रहें। Kharkhoda News

उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड हो भी जाता है तो वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। Kharkhoda News

उपायुक्त ने कहा कि ओटीपी किसी के भी साथ शेयर न करें। यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिय़ा होता है ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडि़त को त्वरित सहायता प्रदान की का सके। उन्होंने कहा कि पीडि़त व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Aadhaar Update: ये खबर सभी के काम की, अगर चोरी हो गया है आधार कार्ड तो ऐसे करें लॉक