डेमो सफल रहने के बाद अम्बेडकर चौक के पुनरोद्धार का कार्य शुरू

Hanumangarh News
डेमो सफल रहने के बाद अम्बेडकर चौक के पुनरोद्धार का कार्य शुरू

खर्च होंगे 41 लाख रुपए, दिया जाएगा भव्य रूप | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद (City Council) की ओर से जंक्शन में श्रीगंगानगर मार्ग पर नई धानमंडी के पास स्थित अम्बेडकर चौक (Ambedkar Chowk) के पुनरोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्किल का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले नगर परिषद की ओर से इस जगह डेमो स्थापित किया गया था ताकि वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी होने पर सर्किल के डिजाइन में सुधार किया जाए। डेमो सफल रहने के बाद अब नगर परिषद की ओर से चौक के पुनरोद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस पर करीब 41 लाख रुपए की लागत अनुमानित है।

सर्किल का नक्शा दोबारा रिडिजाइन करवाया गया

नगर परिषद एक्सईएन सुभाष बंसल ने बताया कि आयुक्त के निर्देशानुसार अम्बेडकर चौक का पुनरोद्धार किया जा रहा है। पहले सैम्पल के तौर पर डेमो किया था कि चल रहे ट्रेफिक के अनुरूप है या नहीं। सर्किल का एमएनआईटी से डिजाइन करवाया गया था। एमएनआईटी डिजाइन के मुताबिक बहुत बड़ा सर्किल था जो मौके की स्थिति के मुताबिक बनना संभव नहीं था। सर्किल का नक्शा दोबारा रिडिजाइन करवाया गया और मौके पर डेमो के तौर पर स्थापित किया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं आ रही।

डेमो सफल रहने के बाद अब सर्किल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर के शहीद भगतसिंह चौक, भारत माता चौक व सिविल लाइंस चौक की तरह इस सर्किल को भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा। एक्सईएन बंसल ने बताया कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर मुख्य सडक़ों व अन्य स्थानों पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बुधवार रात्रि को उन्होंने स्वयं एईएन-जेईएन के साथ जंक्शन शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर लाइटिंग व्यवस्था की जांच की है। अब टाउन शहर की लाइटिंग व्यवस्था जांची जाएगी। इसके पीछे का मुख्य ध्येय लाइटिंग व्यवस्था को सुचारू रखना है। जिस जगह सीवरेज का कार्य किया जा रहा है वहां भी कार्य पूर्ण कर सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– पोलिंग पार्टियों के लिए जिला परिवहन विभाग ने अधिग्रहण की 370 बसें