पूज्य हजुर पिता जी के यू ट्यूब चैनल पर नयी वीडियो रिलीज देखें

बरनावा (सच कहूँ न्यूज) पूज्य गुरु संत डॉॅ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने यूटयूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड की है। वीडियो में सफाई महाअभियान के बारे में बताया है आइयें देखते हैं वीडियोे…

23 जनवरी 2023 का दिन पूरी दुनिया के इतिहास का सुनहरी पन्ना बन गया है। इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी राज्य की सफाई एक ही दिन में केवल सवा 5 घंटों में कर दी हो। 22 जिलों हैडक्वार्टरों से लेकर शहर, कस्बों, मंडियों, 7356 गांवों तक डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने कूड़ा इकट्ठा कर चमका दिया। सच्चे मुर्शिद-ए-कामिल पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र अवतार महीने और पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन की खुशी में हरियाणा की साध-संगत ने सफाई महाअभियान का शुभ कार्य कर इतिहास रच दिया। सेवादार की प्रार्थना पर इस सफाई महाअभियान का शुभारंभ पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा उत्तर-प्रदेश से अपने पवित्र कर-कमलों से झाड़ू लगाकर किया।

यह भी पढ़ें:– सफाई महाअभियान पर कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, जानें अन्य नेतागण क्या बोले

जैसे ही पूज्य गुरु जी ने बरनावा से सफाई महा अभियान का शुभारंभ किया तो लाखों की संख्या में साध-संगत ने राज्य के शहरों-कस्बों, गांवों की तरफ टिड्डी दल की तरह भाग गई। गलियों, सड़कों, चौराहों, चौकों में मिले कूड़े के ढेर मिनटों में देखते-देखते अलोप होते गए। पहले झाडू चले, फिर कस्सियां चमकीं, फिर खड़े-खड़े करते बट्ठलों की कतारें नजर आनी लगी। कूड़े की ट्रॉलियां भर गई। राहगीरों को अपना शहर-गांव ही नया-नया लगने लगा। कईयों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह अपने गांव-शहर में रह रहे हैं। सेवादारों को सफाई करते देखकर शहरी और ग्रामीण इतने खुश थे कि लोग मोबाइल फोन पर सेवादारों की वीडियो बनाते और तस्वीरें खिंचते देखे गए। लोगों ने सेवादारों और पूज्य गुरु जी की दिल खोल कर सराहना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।