दोस्त के घर में दोस्त के साथ मिलकर चोरी

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जवाहरनगर थाना पुलिस ने एक मकान में चोरी की वारदात करने की घटना में एक नाबालिग किशोर को उसके दोस्त युवक सहित पकड़ा है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोर से पूछताछ चल रही है। चुराए गए आभूषण दो-तीन स्वर्णकारों को बेचे जाने का पता चला है। पुलिस स्वर्णकारों से भी पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में हरियाणा के दूसरे सीएम राव बीरेंद्र सिंह की स्मृति में डाक टिकट जारी

जवाहरनगर थाना प्रभारी सीआई नरेश कुमार निर्वाण ने बताया कि विगत 6-7 फरवरी की रात को एसएसबी रोड चक 3-ई छोटी की गली नंबर 9 निवासी विमला कंवर के घर में हुई चोरी की वारदात में गली नंबर 8 निवासी अंकित नायक (22) को गिरफ्तार किया गया है।वह मूल रूप से झुंझुनू जिले में सिंघाना तहसील क्षेत्र के गांव दसरापर का निवासी है, जो गली नंबर 8 में किराए के मकान में रह रहा है। विमला कंवर द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद 17 फरवरी को अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया।

विमला कंवर ने बताया कि उसके घर से सोने के दो नथ टिका, दो अंगूठियां, दो लॉकेट, दो मोहरें, चांदी की दो पायजेब जोड़ियां, दो चैन, चार जोड़ी बिछुए, एक सोने की नोज पिन, 2 जोड़ी सोने के लूंग, एक पेन ड्राइव, एक की-पैड फोन और 20 हजार रुपए नगद चोरी हो गए। विमला कंवर ने बताया कि पुलिस ने जिस किशोर को पकड़ा है,वह उसके बेटे का दोस्त है। वह उनकी गली में ही रहता है। इस किशोर का उसके घर में आना जाना था। वह विगत 6 फरवरी को अपने बच्चों के साथ चूरु जिले में पीहर चली गई। पीछे घर में उसका देवर मोहन और उसके बच्चे थे। उसी रात को घर में घुसे चोर ने उस कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया, जिसमें मोहन तथा उसका बेटा सोए हुए थे।

बाद में चोर ने दूसरे नंबरों में सारा सामान खंगाला तथा सोने-चांदी के जेवरात सहित उक्त सामान वह नगद राशि चोरी कर ले गया। जानकारी के मुताबिक घटना के समय किशोर इस घर की छत पर बैठा रहा। अंकित ने नीचे घर में जाकर चोरी को अंजाम दिया। अगले दिन सुबह 6 बजे मोहनलाल की नींद खुली तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था।उसने किसी तरह अपनी जानकारों को फोन करके दरवाजा खुलवाया। इसके बाद चोरी होने का पता चला।

विमला कंवर के घर से चोरी किए गए गहनों में से कुछ कहने एसएसबी रोड तथा अग्रसेन चौक के समीप के एक-दो स्वर्णकारों को बेचे जाने की जानकारी मिली है। जेवरात बरामद करने के लिए पुलिस इन स्वर्णकारों से पूछताछ कर रही है।पीड़िता विमला कंवर ने बताया कि अभी सारे गहने बरामद नहीं हुए हैं। जांच कर रहे हवलदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि अंकित नायक को अदालत में पेश कर रिमांड दरयाफ्त किया जा रहा है। रिमांड मिलने पर गहने बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे। उसके साथ पकड़े गए किशोर से भी पूछताछ चल रही है। यह किशोर और अंकित आपस में दोस्त हैं। अंकित के साथ मिलकर किशोर ने अपने ही दोस्त के घर में चोरी को अंजाम दे डाला। अब दोनों इसका अंजाम भुगत रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।