डॉ. विजय सिंगला व ओएसडी प्रदीप 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Dr. Vijay Singla Sachkahoon

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। बर्खास्त हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला (Dr. Vijay Singla) और उनका ओएसडी भांजा प्रदीप कुमार अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। मोहाली कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। जिसके बाद दोनों को रोपड़ जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने मंत्री और भांजे के वॉयस सैंपल की मांग की। इसके जरिए रिकॉर्डिंग में उनकी आवाज को मैच कराया जाएगा। जिस पर बर्खास्त मंत्री ने सहमति जताई। केस की अगली सुनवाई 10 जून को होगी।

कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस की ओर से विजय सिंगला का फेज-6 के सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में सिंगला ने कहा कि मुझे मेरी पार्टी और न्यायालय पर पूरा भरोसा है। मुझे इंसाफ मिलेगा। वहीं, अदालत में सरकारी पक्ष की ओर से सिंगला के पुलिस रिमांड की मांग की गई थी। सिंगला पर आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने रिश्तेदार के चल रहे नशा मुक्ति केंद्र को लाभ पहुंचाया। पुलिस इस मामले में भी सिंगला से पूछताछ करना चाहती थी।

बता दें, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. विजय सिंगला और उनके ओएसडी पर 58 करोड़ की एवज में एक करोड़ 16 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायतकर्ता सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर राजिंदर कुमार ने पुलिस को बयान दिया था। इसके बाद दोनों आरोपितों को एंटी करप्शन सैल की ओर से गिरफ्तार किया गया था। अब डॉ. विजय सिंगला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर आ गए हैं। ईडी ने इस पूरे प्रकरण को धन शोधन निवारण अधिनियम से जोड़कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।