सड़क पर बह रहा नाली का पानी, राहगीर परेशान

Water on Road

जाखल ( तरसेम सिंह)। रतिया रोड मुख्य सड़क पर ग्राम पंचायत चांदपुरा स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल के समीप घरों से नाली का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इसी जाखल-रतिया मार्ग पर गांव के दोनों स्कूल होने कि वजह से स्कूली बच्चो को भी काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि एक साइड जो नाला बना हुआ है वह टूट चुका है जिसकी वजह से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बिखर रहा है। गांववासी पूर्व ब्लाक समिति सदस्य उग्र सिंह लाली, जरनैल सिंह खालसा, गुरनाम सिंह, पूर्व पंच हरदीप सिंह, मगर पुरी, बिंदर खालसा, पाला सिंह भूरा सिंह, कैला देवी इत्यादि का ने कहा नाली का गंदा पानी यहां सालों भर बहते रहता है। सड़क किनारे दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाली नहीं बनी है। इस कारण कई घरों का गंदा पानी बहते रहता है।

गंदा पानी बहने से इस रोड से आने-जाने वाले राहगीरों व छोटे-बड़े वाहनों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई ग्रामीणों ने कहा कि जब तक दोनो साइड नाली निर्माण नहीं होगा, तब तक यहां स्थायी समाधान नहीं होगा। लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी भरने के कारण सड़क के किनारे रह रहे लोगों का जीना मुहाल है गंदे पानी से उठती दुर्गंध से वातावरण दूषित है वही बीमारियों का भी अंदेशा बना रहता हैै। सड़क में पानी जमा रहने से वाहन चालकों को दो चार होना पड़ता है। वही राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूर से आने वालेे स्कूली बच्चों को भी आने आने जाने में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा अगर सड़क किनारे दोनों साइड नाली का निर्माण करवा दिया जाए तो इस समस्या से लोगों को स्थायी निजात मिल सकती है। लेकिन इस ओर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और ना ही पदाधिकारियों का।

क्या कहते है ग्राम सचिव

इस बारे में चांदपुरा ग्राम सचिव सुखबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा किस सड़क के साथ बने नाले की सफाई कर्मियों से सफाई करवा दी जाएगी उसके बाद मनरेगा के तहत अच्छे से साफ सफाई करवाई जाएगी जहां भी नाला टूटा हुआ मिला उसको ठीक करवा दिया जाएगा। दूसरी साइड नाला बनाने के बारे में उन्होंने कहा कि इसके बारे में उच्च अधिकारियों को लिख दिया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।