अनाज मंडी शूटआउट : रंजिश के चलते दिनदिहाड़े गाड़ी पर गोली दागी

चालक ने बुलेट मोटरसाइकिल में गाड़ी ठोकी, फायर करने वाले पैदल भाग गए

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। शहर में एक हफ्ते में आज दूसरी बार गोली चलने की वारदात हो गई नई। अनाज मंडी में ब्लॉक एरिया वाले गेट से मंडी समिति कार्यालय के सामने वाली मेन रोड पर आज दोपहर करीब 2:15 बजे एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने एक जायलो गाड़ी के सामने वाले शीशे पर गोली दाग दी। गाड़ी में चार युवक सवार थे, जो बाल बाल बच गए।चालक ने फायर करने वाले बदमाशों के मोटरसाइकिल में गाड़ी ठोक दी। दोनों युवक पैदल भाग निकले। उनका मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। इस मार्ग पर दोनों तरफ फल सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों ने गोली की आवाज सुनी तो दहशत में आ गए।

यह भी पढ़ें:– मदद करने का ऐसा जज्बा, कोई इनसे सीखे…

इससे पहले 15 नवंबर की रात को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में संविधान चौक में फायरिंग की वारदात हुई थी। आज दोपहर सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़,सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन शर्मा,कोतवाली डे-ड्यूटी आॅफिसर एएसआई महेंद्र चौधरी तथा सदर थाना प्रभारी कुलदीप चारण दलबल सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में सवार युवकों से घटनाक्रम की जानकारी ली। फरार हुए दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए इधर-उधर पुलिसकर्मियों को दौड़ाया गया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। सीआई देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जायलो में सवार जशनदीपसिंह निवासी चक 25-एमएल चूनावढ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर गौरव मेघवंशी तथा मनदीप नामक युवकों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

याद रहे कि चार दिन पहले ब्लॉक एरिया में गौरव मेघवंशी की कार पर चार-पांच युवकों ने हमला कर दिया था। गौरव ने भागकर नजदीक एक गुरुद्वारे की शरण लेकर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने उसकी कार के शीशे तोड़ दिए थे। सीआई देवेंद्रसिंह ने बताया कि गौरव मेघवंशी और जशनदीप के गुटों में पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रही है।इस रंजिश के चलते दोनों पक्षों में कई बार मारपीट की घटनाएं हुई हैं। लालगढ़ जाटान और सादुलशहर थानों में इसके मामले भी दर्ज हैं। मनदीपसिंह लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के गांव दलियांवाली का निवासी है। चार दिन पहले हुई घटना के संबंध में गौरव मेघवंशी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अगले दिन मामला दर्ज किया गया था। अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। समझा जाता है कि अपनी गाड़ी पर हुए हमले का बदला लेने के लिए आज गौरव मेघवंशी ने अपने साथी मनदीप से मिलकर दूसरे पक्ष के युवकों की गाड़ी पर फायर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक देसी कट्टे से गोली चलाई गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनाज मंडी के ब्लॉक एरिया वाले गेट से कुछ ही दूरी पर दोपहर लगभग 2 बजे काले रंग के मोटरसाइकिल पर दो युवकों को आसपास के लोगों ने देखा। ये युवक मोटरसाइकिल साइड में रोककर खड़े थे।करीब 2:15 बजे अनाज मंडी से होकर मंडी समिति कार्यालय के सामने वाली मेन रोड से एक जायलो गाड़ी ब्लॉक एरिया वाले गेट की ओर जा रही थी। जैसे ही यह गाड़ी पहले से खड़े युवकों के नजदीक पहुंची एक युवक ने आगे आकर देसी कट्टे से गाड़ी के सामने वाले शीशे पर फायर कर दिया। शीशा चकनाचूर हो गया। गोली चलाने वाला युवक भागकर बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठने लगा, तभी जायलो के चालक ने उनके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

गाड़ी को अपनी तरफ आते देख कर दोनों बदमाश एक साइड में हो गए और मंडी समिति कार्यालय की ओर तेजी से भाग गये। मोटरसाइकिल कुछ दूर तक जायलो के साथ घसीटते चला गया। मंडी के गेट के पास जायलो गाड़ी भी रुक गई। जायलो के आगे वाली नंबर प्लेट पर जनरल सेक्रेटरी आॅल राजस्थान एससी ऑफिसर एंप्लाइज एसोसिएशन की पट्टी लगी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी दलबल सहित 10 मिनट में मौके पर आ गए। सीआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि जायलो में जशनदीप के साथ प्रदीप कांटिया, सहजप्रीत तथा भरत नामक युवक सवार थे।इनमें से किसी के कोई चोट नहीं आई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।