सीजन की अभी तक की सबसे ज्यादा गर्मी, मचा हाहाकार, पारा 40 डिग्री पार

जयपुर। (सच कहूँ न्यूज) राजस्थान में लगातार बढ़ रहे तापमान से गर्मी का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। कल का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा जिसमें पारा 40 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर मौसम (Weather Update) विभाग ने संभावना जताई है?कि अगले 4-5 दिन मौसम साफ और तापमान 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा का तापमान सबसे ज्यादा 40.3 डिग्री और बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर का अधिकतर तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। विभाग के अनुसार सामान्यत: राजस्थान के पश्चिमी जिलों में अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री सेल्यिसय से उपर तक आ जाता है पर मार्च के पहले हफ्ते में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से तापमान कंट्रोल रहा और पारा 38 डिग्री से नीचे रहा।

यह भी पढ़ें:–सोहटी गांव में बनेगा लगभग 4 करोड रुपए की लागत से जलघर

वे जिले जहां 35 डिग्री से नीचे रहा तापमान

कल राजस्थान के सीकर, जयपुर एवं अलवर ही ऐसे जिले रहे जिनमें तापमान 35 डिग्री से नीचे रहा। तथापि कई?जगहों पर पारा 35 डिग्री से पार रहा। दूसरी बार जयपुर का तापमान 34.9 डिग्री रहा। लेकिन रात होते ही गर्मी से राहत भी मिल गई। क्योंकि रात्रि में पारा 20 डिग्री या उससे नीचे भी चला जाता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहने की संभावना है और उत्तर-पश्चिम जिलों में पारा 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।