Breaking News | मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके

Earthquake
Earthquake हरियाणा, पंजाब में भूकंप के झटके, हरियाणा का ये शहर बना केन्द्र

डिंडोरी/जबलपुर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के महाकौशल अंचल में आज सुबह (Earthquake ) भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, हालाकि इसकी वजह से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4़ 3 दर्ज की गयी।मौसम विभाग के अनुसार सुबह आठ बजकर 43 मिनट पर कुछ सैकंड के लिए भूकंप के झटके दर्ज किए गए। इसका अभिकेंद्र डिंडोरी जिले में बताया गया है। भूकंप के झटके डिंडोरी के अलावा जबलपुर, मंडला और आसपास के जिलों में भी महसूस हुए। संबंधित जिलों में प्रशासन ने ऐहतियातन आवश्यक कदम उठाए हैं। जबलपुर में दो दशक पहले काफी तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसकी वजह से कई लोगों की जान गयी थी और सरकारी व निजी संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा था। महाकौशल अंचल भूगर्भीय दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है और इस अंचल में एक निश्चित अंतराल के बाद भूकंपन महसूस किया जाता है।

भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें | Earthquake

  • – भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
  • – बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
  • – कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं।
  • – अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
  • – वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
  • – भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं।
  • – भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं।

क्या होता है रिक्टर स्केल

भूकंप के समय भूमि में हुई कंपन को रिक्टर स्केल या मैग्नीट्यूड कहा जाता है। रिक्टर स्केल का पूरा नाम रिक्टर परिणाम परीक्षण ( रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल ) है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर जितनी ज्यादा होती है, भूमि में उतना ही अधिक कंपन होता है। जैसे-जैसे भूकंप की तीव्रता बढ़ती है नुकसान भी ज्यादा होता है। जैसे रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाला भूकंप ज्यादा नुकसान करेगा। वहीं 3 या 4 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होगा।

भूकंप की तीव्रता के हिसाब से क्‍या हो सकता है असर | Earthquake

  •  0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है।
  •  2 से 2.9 की तीव्रता वाले भूकंप से सिर्फ हल्की कंपन होती है।
  •  3 से 3.9 की तीव्रता वाले भूकंप के दैरान ऐसा लगता की कोई ट्रक आपके बगल से गुजरा हो।
  •  4 से 4.9 की तीव्रता वाला भूकंप खिड़कियां तोड़ सकता हैं।
  •  5 से 5.9 की तीव्रता पर घर का सामान हिल सकता है।
  •  6 से 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप से इमारतों की नींव में दरार आ सकती है।
  •  7 से 7.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों को गिरा सकता है।
  •  8 से 8.9 की तीव्रता वाला भूकंप आने पर बड़े पुल भी गिर सकते हैं।
  •  9 से ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप पूरी तरह से तबाही मचा सकते हैं।
  • अगर समंदर नजदीक हो तो सुनामी भी आ सकती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।