केजरीवाल को कोर्ट ने इतने दिन के रिमांड पर भेजा

Arvind Kejriwal Arrested Live Updates
Arvind Kejriwal Arrested Live Updates केजरीवाल को लेकर ईडी ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा! जानें इस पर केजरीवाल के वकील ने क्या कहा...

Arvind Kejriwal Arrested Live Updates: नई दिल्ली। PMLA कोर्ट ने केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया हैl ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड पर भेजने की मांग की थीl हालांकि, कोर्ट ने दिल्ली के सीएम को 28 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी भारतीय जनता पार्टी की एक राजनैतिक साजिश है। आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि देश में पहली बार एक पद पर रहते हुए मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा है। सवाल यह है कि अब उनकी सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है? वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आॅफिस में है। वहां कौन जा रहा है? क्या लेकर जा रहा है? इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? ऐसे में केंद्र जबाव दे कि क्या ईडी की हिरासत में अरविंद केजरीवाल को पर्याप्त सुरक्षा मिल रही है?

सभी स्कूलों में होली का अवकाश घोषित, इतने दिन रहेगा अवकाश, बच्चों की हुई मौज

वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल सीबीआई जज कावेरी बवेजा की अदालत में पेश किया। कोर्ट इस मामले ईडी की रिमांड याचिका पर सुनवाई कर रही है। ईडी ने केजरीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट में सबूतों का पुलिंदा पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी है। इससे पहले केजरीवाल ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी।

ईडी केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बताया | Arvind Kejriwal Arrested Live Updates

ईडी के वकील एसवी राजू कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन (सरगना) बताया है। ईडी ने कहा कि केजरीवाल शराब नीति बनाने और उसके नीति निर्धारण में प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे।

ईडी ने सभी आरोपियों से केजरीवाल के संपर्क और संबंध के बारे में कोर्ट को बताया

शराब घोटाले में पहले गिरफ्तार सभी आरोपियों से अरविंद केजरीवाल के संपर्क और संबंध के बारे में ईडी ने कोर्ट को विस्तार से बताया। ईडी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल शराब व्यवसायियों से रिश्वत मांगने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता और सरगना हैं।

केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी के पास सीधा सबूत नहीं- सिंघवी

सिंघवी ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी के पास सीधा सबूत नहीं है। सिंघवी की दलीलें खत्म हो गई हैं। अब केजरीवाल के पक्ष में विक्रम चौधरी दलीलें रखेंगे।

हवाला के जरिए गोवा भेजा गया पैसा?

ईडी ने कहा कि ये अपराध सिर्फ 100 करोड़ रुपये का नहीं है। 45 करोड़ रुपये के हवाला का पता चला। इस पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था, न केवल बयान बल्कि सीडीआर से भी इसकी पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि हमने मनी ट्रेल की भी जांच की है। गोवा में पैसा 4 रास्तों से आता था. कृपया भारी मात्रा में नकदी के आदान-प्रदान पर ध्यान दें। लिंक मौजूद है। ये लोग नियमित संपर्क में है। आरोपों की पुष्टि गोवा में आप के एक उम्मीदवार ने भी की है। इस व्यक्ति को नकद भुगतान भी किया गया। उन्हें नकदी कहां से मिली? यह इन रिश्वतों से था।

आप ने केजरीवाल के परिजनों को नज़रबंद करने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिजनों को नज़रबंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दमन से क्रांति नहीं रुकेगी। आप नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा पूरी गुंडागर्दी हो रही है। अरविंद केजरीवाल के परिजनों को नज़रबंद किया गया है। घर वालों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोका जा रहा है। आईटीओ पर पहुँचते ही पुलिस जबरन उठाकर ले जा रही है। यहाँ पूरी तानाशाही है। लोकसभा चुनाव जीतने के लिए तानाशाही हो रही है। उन्होंने कहा कि लोग जहां भी होंगे वहीं प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है। कभी भी दमन करने से क्रांति नहीं रुकी है। दमन करने से एक-एक गली मोहल्ले से केजरीवाल पैदा होगा।

आप नेता ने कहा कि केंद्र सरकार गुंडागर्दी करके हमें कुचलने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है और आईटीओ के पास भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा आसपास भारी बैरिकेडिंग कर दी गई है।