SSC Scam : 5 किलो सोना और 29 करोड़ कैश…अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट के टॉयलेट में भी छियापा था खजाना

कोलकाटा (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता के आस-पास तीन जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 29 करोड़ कैश और पांच किलो सोना मिला। ईडी को ये पैसे गिनने में करीब 10 घंटे का समय लग गया। उत्तर 24 परगना के बेलघरिया स्थित राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट में भारतीय मुद्राओं का भंडार प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि ईडी ने कोलकाता के टॉलीगंज स्थित अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 29 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब धनराशि बरामद की थी। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने अर्पित के घर से बरामद रुपयों को गिनने के लिए सरकारी बैंक से सहायता मांगी। इसके बाद बैंककर्मी नोट निगनने वाली मशीनें लेकर मौके पर पहुंचे। रुपयों की गिनती की। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट के टायलेट में खजाना मिला है।

ईडी कोे तीन नोट गिनने वाली मशीन लगानी पड़ी

एक बैंककर्मी ने बताया कि वे तीन नोट गिनने वाली मशीन लाए हैं और इतने ही अधिकारी नोटों को गिनने के लिए आए हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित फ्लैट से बड़ी रकम बरामद की है।

क्या है माजरा

उल्लेखनीय है कि ईडी ने अर्पिता और राज्य के वाणिज्य मंत्री चटर्जी को 22 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। मंत्री को एसएससी (स्कूल सेवा आयोग) घोटाले से जुड़े धन शोधन के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन पर राज्य के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की अवैध नियुक्ति का आरोप है। मौजूदा समय में चटर्जी ईडी की हिरासत में हैं। ईडी ने 22 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के टॉलीगंज फ्लैट पर छापेमारी के दौरान करीब 20 करोड़ 90 लाख रुपये बरामद करने का दावा किया था।

ममता ने ईडी की छापेमारी के समय, चटर्जी की गिरफ्तारी पर उठाया सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के समय और उनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है। सुश्री बनर्जी ने बनर्जी ने कथित स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घाटाले को लेकर बुधवार को कहा कि बड़ी संस्था चलाते समय “गलतियाँ” हो सकती हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि अगर गलतियां साबित हो जाती हैं, तो संबंधित व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिए। हुगली जिला के हिंद मोटर में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि वे अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने से पहले ही “लोगों” को चोर कह रहे हैं।

उन्होंने कहा, “लेकिन मीडिया बड़े-बड़े चोरों को अपने बीच में दुबके हुए नहीं देख सकता। मैं पूरे मीडिया के बारे में बात नहीं कर रही हूं, लेकिन कुछ लोग हैं, जो दलाल हैं। वे लोगों को चोर घोषित करते हैं। वे बंगाल को बदनाम करना चाहते हैं। मैं इस गेम प्लान को जानती हूं।”चटर्जी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, “बड़ी संस्था चलाने में गलती हो सकती है। अगर कोई गलत करता है, तो उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर व्यक्ति कानून के अनुसार दोषी पाया जाता है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।