नेशनल हाइवे पर बेकरी सेल्समैन से आठ हजार लूटे, हड़कंप

Kairana News
रास्ता पूछने के बहाने कार सवार साधुवेशधारी लुटेरे ने दिया घटना को अंजाम

रास्ता पूछने के बहाने कार सवार साधुवेशधारी लुटेरे ने दिया घटना को अंजाम, हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नेशनल हाइवे पर कार सवार साधुवेशधारी लुटेरा नामी-गिरामी बेकरी फूड्स कम्पनी (Foods Company) के सेल्समैन से रास्ता पूछने के बहाने आठ हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गया। दिनदहाड़े हाइवे पर हुई लूट की घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से लुटेरे तक पहुंचने में जुटी हुई है। Kairana News

गुरुवार दोपहर नामी-गिरामी बेकरी फूड्स कम्पनी ‘काका जी’ का सेल्समैन जोगिंद्र पुत्र ज्योतिराम निवासी मनोहरपुरा जनपद करनाल अपने साथी ड्राइवर राजेश के साथ थ्री-व्हीलर में चिप्स व नमकीन आदि खाद्य सामग्री भरकर करनाल से सप्लाई करने के लिए निकला था। जैसे ही वह झिंझाना-भूरा से होते हुए कैराना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर स्थित भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आये कार सवार साधुवेशधारी ने रास्ता पूछने के बहाने उनका थ्री-व्हीलर रुकवा लिया। बताया गया है कि कार सवार साधुवेशधारी ने सेल्समैन से दक्षिणा देने को कहा, जिस पर सेल्समैन ने गले में लटके बैग से दस रुपये निकाले और कार की खिड़की से साधुवेशधारी को देने लगा। Kairana News

आरोप है कि इसी दौरान अंदर बैठे साधुवेशधारी ने उसका हाथ पकड़ लिया तथा भभूत जैसी कोई वस्तु उसके माथे पर रगड़कर गले में लटके बैग से आठ हजार रूपए की नकदी निकालकर फरार हो गया। पीड़ित सेल्समैन ने घटना की सूचना डायल-112 पुलिस को दी। दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ कैराना अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस टीम हाइवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से साधुवेशधारी लुटेरे तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं, घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के सरकारी मोबाइल नंबर पर दो बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही की। Kairana News

यह भी पढ़ें:– अमृतसर में 12 किलो हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार