Big Boss OTT-2: गुरुग्राम के छोरे एल्विश ने जीता बिग बॉस ओटीटी-2 का खिताब, मना जश्न

Big Boss OTT-2
Big Boss OTT-2: गुरुग्राम के छोरे एल्विश ने जीता बिग बॉस ओटीटी-2 का खिताब, मना जश्न

बिग बॉस ओटीटी-2 में राव साहब के नाम से फेमस एल्विश का रहा जलवा

गुरुग्राम संजय कुमार मेहरा। Big Boss OTT-2: एल्विश यादव जिसे विजयी बनाने के लिए गुरुग्राम की गली-गली में उसे वोटिंग के लिए पोस्टर, बैनर, हॉर्डिंग लगाए गए। मीडिया, सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म से उसे अधिक से अधिक वोटिंग करके जीत दिलाने की अपील होती रही। आजादी की पूर्व संध्या पर एल्विश यादव को देश-दुनिया के लोगों ने अधिकाधिक वोटिंग करके बिग बॉस ओटीटी-2 सीजन का विजेता बना दिया। Big Boss OTT-2

राव साहब के नाम से फेमस गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव की इस जीत पर गुरुग्राम में सोमवार शाम से ही जश्न मनाया जाना शुरू हो गया। हर कोई अपने-अपने अंदाज में एल्विश को बधाई दे रहा था। मुंबई से दिल्ली पहुंचे एल्विश को 1000 कारों के काफिले के साथ शानदार तरीके से घर पर लाया गया। दक्षिण हरियाणा में गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश ने यह जीत दर्ज करके जता दिया है कि हरियाणा विशेषकर दक्षिण हरियाणा की माटी में सैनिकों के साथ ऐसे कलाकार भी पैदा होते हैं जो हर मंच से जीत का मादा रखते हैं। जहां से एल्विश ने जीत दर्ज की है, वहां पर पहुंचना भी आसान नहीं है और जीतना तो मुश्किल है ही। Big Boss OTT-2

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एल्विश यादव ने इतिहास रचा है। इस दौड़ में टॉप-2 में प्रतिभागी एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन थे। उनमें से ही विजेता चुने जाने के लिए फिनाले में मात्र 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइनें खोली गई थी। फिर क्या था। इन 15 मिनट में ही देश, दुनिया में बैठे भारतीयों और अन्य लोगों ने जो ऑनलाइन ताकत दिखाई, वह काबिले तारीफ है। इन 15 मिनट में एल्विश को 280 मिलियन वोट मिले। यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। एल्विश को जब जियो सिनेमा के मालिक ने यह जानकारी दी तो वे खुशी से उछल पड़े। एल्विश को विजेता होने पर जीत की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में मिले हैं। एल्विश ने कहा है कि वे इस रकम को अपनी टीम के तीन सदस्यों में बांटेंगे। उन्होंने इस जीत में अहम भूमिका निभाई है। उनकी इस दरियादिली से हर कोई खुश और उन पर गर्व महसूस कर रहा है।

आपको बता दें कि एल्विश यादव गुरुग्राम के रहने वाले हैं। वे एक पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल सक्रिय किया था। अपने फैंस के बीच वे राव साहब के नाम से जाने जाते हैं। उन्हें ठेठ हरियाणवी स्टाइल में बोलना पसंद है और अपने इसी अंदाज से वे सबके पसंदीदा भी हैं। उसके कॉमेडी वीडियो भी लोगों द्वारा खूब पंसद किए जाते हैं।