Rojgar Mela: मेले में भिवानी-दादरी के 1800 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण

Bhiwani News
मेले में भिवानी-दादरी के 1800 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण

33 युवाओं को विधायक के हाथों मिला नौकरी का ऑफर लेटर | Bhiwani News

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत आज भिवानी में विशाल रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन किया गया। जिसमें भिवानी व दादरी जिलों के युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत दी शिक्षित युवाओं को दी जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर 16 कंपनियों व 9 ट्रेनिंग एजेंसियों ने 33 युवाओं को नौकरी के आॅफर लेटर दिए। विशाल रोजगार मेले में 1800 से अधिक युवक-युवतियों ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण व रोजगार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। Bhiwani News

इस मौके पर युवाओं को आॅफर लेटर देने पहुंचे बवानीखेड़ा के विधायक विशंबर वाल्मिकी व दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना की कोर्डिनेटर पूर्व आईएएस अधिकारी अमरिंद्र कौर ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 12वीं कक्षा पास कर चुके 18 से 35 आयु वर्ग की युवक-युवतियों को 3 से 6 माह का प्रशिक्षण देकर नीजि क्षेत्र में नौकरियों के काबिल बनाया जाता है। इसके साथ ही ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सैल्फ हैल्प गु्रप बनाकर सहकारिता के माध्यम से रोजगार स्थापित किए जाते है। इसमें महिलाओं को ग्रांट व ऋण देकर आचार, पापड़ बनाने, दरी बनाने या अपने स्वयं का रोजगार स्थापित करने, सिलाई-कढ़ाई करने के लिए मदद की जाती है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Dengue: आप जिलाध्यक्ष जगबीर ने डेंगू को लेकर व्यवस्था पर उठाए सवाल