Accident: सड़क हादसे में दो दोस्त युवकों की मौत

Fatehabad News
सड़क हादसे में दो दोस्त युवकों की मौत

गांव नागपुर में शादी समारोह में वेटर का काम करने आए थे | Fatehabad News

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फतेहाबाद के गांव नागपुर (Nagpur) के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों को दुखद मौत हो गई। दोनों स्कूल की छुट्टी के चलते शादी समारोह में वेटर का काम करने आए थे कि वापसी जाते समय काल का ग्रास बन गए। फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार पंजाब के मानसा जिले के सरदूलगढ़ क्षेत्र के गांव हीरका निवासी 18 वर्षीय जस्सी व उसका दोस्त 17 वर्षीय आकाशदीप गांव के ही सरकारी स्कूल में क्रमश: 11वीं व 10वीं कक्षा पढ़ते थे। Fatehabad News

पार्टटाइम में वे वेटर का काम करते थे। कल रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के चलते वे गांव नागपुर में एक शादी समारोह में वेटरिंग के लिए आए हुए थे। बताया जा रहा है कि देर रात समारोह से काम खत्म कर वे वापस बाइक पर सवार होकर गांव के लिए निकल गए। नागपुर से कुछ ही दूरी पर जाते ही अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाया गया, जहां उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया। जस्सी ने फतेहाबाद अस्पताल में ही दम तोड़ दिया, जबकि आकाशदीप को गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां बाद में उसकी भी मौत हो गई। जस्सी के दो बहनें व भाई है, जबकि आकाशदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

जोहड़ में डूबने से व्यक्ति की मौत | Fatehabad News

फतेहाबाद। फतेहाबाद के गांव चौबारा में जोहड़ में डूबने से एक शख्स की जान चली गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में लाया गया है। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय मांगे राम पशुओं को पानी पिलाने के लिए जोहड़ पर लेकर गया था। बताया जा रहा है कि पांव फिसलने से वह जोहड़ में डूब गया। उसने शोर मचाया तो लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उसे बचाने में देर हो गई और उसने दम तोड़ दिया। मांगे राम गांव में खेत मजदूरी का काम करता था।

यह भी पढ़ें:– रिवाल्वर की नोक पर लूटी कार, दो आरोपी काबू