‘निधि आपके निकट 2 ‘अभियान के तहत ईपीएफ जागरूकता कार्यक्रम 27 अक्टूबर को विद्या देवी जिंदल स्कूल में

Hisar News
'निधि आपके निकट 2 'अभियान के तहत ईपीएफ जागरूकता कार्यक्रम 27 अक्टूबर को विद्या देवी जिंदल स्कूल में

हिसार में विभिन्न संस्थानों से सेवानिवृत हो रहे करमचारियों को सेवानिवृति के दिन ही दिए जायेंगे पेंशन आदेश : अनुरंजन कपूर | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) द्वारा विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार में 27 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ‘निधि आपके निकट-2’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का हिसार एवं हांसी के विभिन्न नियोक्ता और पी ऍफ़ सदस्य लाभ उठा सकेंगे। कार्यक्रम में रेडियो एवं प्रेस संपर्क अधिकारी पारु लता विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी।

इस दिन ई.पी.एफ.ओ. के नोडल आफिसर अनुरंजन कपूर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित सभी कर्मचारियों और नियोक्ताओं को विभाग कि वर्तमान और नयी योजनाओं से रूबरू करवाएंगे I साथ ही टीम द्वारा ई. पी. एफ. से जुड़े संशयों का समाधान और समस्याओं का निपटान भी किया जाएगा I इस जागरूकता कार्यक्रम में ईपीएफ के लाभ व इससे जुड़ी जानकारियाँ साँझी की जायेंगी। Hisar News

कार्यक्रम के नोडल आफिसर अनुरंजन कपूर ने बताया कि इस दिन हिसार स्थित विभिन्न कम्पनियों और संस्थानों के सेवानिवृत हो रहे करमचारियों को पेंशन आदेश भी प्रदान किये जायेंगे।

भविष्य निधि विभाग ने ‘निधि आपके निकट-2’ के माध्यम से लोगों से संपर्क स्थापित करने का एक उपयोगी कार्यक्रम शुरू किया है I यह कार्यक्रम कर्मचारियों और मालिकों तक सूचनाओं का आदान प्रदान करने का एक सशक्त मंच है I यह कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क है। Hisar News

विदित रहे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा इस अभियान के तहत देशभर में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– Fire: भिवाड़ी में गत्ते की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान